जीजेयू ने दस अंडर ग्रेजुऐट कोर्सों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 10 तक बढ़ाई
गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) ने विश्वविद्यालय के दस अंडर ग्रेजुऐट कोर्सों में दाखिले के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 3 अगस्त थी।
जागरण संवाददाता, हिसार: गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) ने विश्वविद्यालय के दस अंडर ग्रेजुऐट कोर्सों में दाखिले के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 3 अगस्त थी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बलदेव राज काम्बोज ने बताया कि इन कोर्सों के प्रति विद्यार्थियों का काफी रुझान है। कामन यूनिवर्सिटी एन्ट्रेंस टेस्ट की तिथियां भी विश्वविद्यालय उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रजुेऐट कोर्सों के लिए भी दाखिला प्रक्रिया जारी है। प्रथम चरण में ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स फिजिक्स-एमएससी फिजिक्स, ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स केमिस्ट्री-एमएससी केमिस्ट्री, ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स मैथेमेटिक्स-एमएससी मैथमेटिक्स, ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स
बायोटेक्नोलाजी-एमएससी बायोटेक्नोलाजी, ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स इकोनोमिक्स, ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स साइकोलाजी, ड्युअल डिग्री बीएससी आनर्स कंप्यूटर डेटा साइंस, बैचलर आफ फिजियोथेरेपी, बीए मास कम्युनिकेशन व बैचलर आफ वोकेशनल (फूड प्रोसेसिग एंड इंजीनियरिग) के लिए दाखिला प्रक्रिया आरंभ हुई है।