जीजेयू को द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिग में मिला स्थान
द टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा जारी रैंकिग में विश्वविद्यालय ने इस श्रेणी में 23.1 से 31.6 स्कोर अर्जित किया है। विश्वविद्यालय को हाल ही में विश्व स्तर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक मंच टाइम्स यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 में ही ओवरऑल कैटेगरी में 25.1 से 30.1 स्कोर के साथ 801 से 1000 रैंक बैंड मिला था।
By JagranEdited By: Updated: Fri, 30 Oct 2020 05:47 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार : गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय को एक बार फिर विश्व स्तर पर पहचान मिली है। विश्वविद्यालय को 'द टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड यूनिवर्सिटी सब्जेक्ट रैंकिग 2021' में 'फिजिकल साइंसिज विषय' श्रेणी में 601-800 के बीच का रैंक बैंड मिला है।
द टाइम्स हायर एजुकेशन लंदन द्वारा जारी रैंकिग में विश्वविद्यालय ने इस श्रेणी में 23.1 से 31.6 स्कोर अर्जित किया है। विश्वविद्यालय को हाल ही में विश्व स्तर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक मंच टाइम्स यूनिवर्सिटी रैंकिग 2021 में ही ओवरऑल कैटेगरी में 25.1 से 30.1 स्कोर के साथ 801 से 1000 रैंक बैंड मिला था। इस सब्जेक्ट श्रेणी में विश्वभर से 1149 विश्वविद्यालयों व शिक्षण संस्थानों ने रैंकिग के लिए आवेदन किया था। भारत के केवल 48 विश्वविद्यालयों व संस्थानों को इस सब्जेक्ट रैंकिग श्रेणी में स्थान मिला है। गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का भारत में 16 अन्य विश्वविद्यालयों के साथ नौवां स्थान है। साइटेशन सब कैटेगरी में विश्वविद्यालय को 52.9 स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 10वां स्थान मिला है। टीचिग सब कैटेगरी में विश्वविद्यालय को 21.9 स्कोर के साथ राष्ट्रीय स्तर पर 23वां स्थान मिला है, जबकि रिसर्च सब केटेगरी में विश्वविद्यालय ने 5.9 स्कोर हासिल किया है। कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार व कुलसचिव डा. अवनीश वर्मा ने इस उपलब्धि के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षक व गैरशिक्षक कर्मचारियों को बधाई दी है। भारत से इस अंतरराष्ट्रीय स्तर की सब्जेक्ट रैंकिग में जिन 48 संस्थानों को इस प्रतिष्ठित रैंकिग में स्थान मिला है, उनमें से जीजेयू अकेला विश्वविद्यालय है। यह रैंकिग विश्वविद्यालय के फिजिकल साइंसिज संकाय के लिए प्रेरणादायक साबित होगी। प्रो.टंकेश्वर ने इस उपलब्धि को विश्वविद्यालय की 25वीं वर्षगांठ को समर्पित किया है।
उन्होंने बताया कि यह रैंकिग शिक्षण, शोध, साइटेशन, औद्योगिक इन्कम तथा अंतरराष्ट्रीय आउटलुक के पांच मापदंडों पर आधारित थी। विश्वविद्यालय को हाल ही में एआरआइआइए-2020 रैंकिग में भी छह से 25 के बीच 'ए' रैंक बैंड मिला है। सरकारी विश्वविद्यालयों की यह रैंकिग अगस्त 2020 में जारी की गई थी। कुलसचिव अवनीश वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय का स्कोप्स इंडेक्स 87 हो चुका है, जो इस क्षेत्र में सर्वाधिक है। विश्वविद्यालय के स्कोप्स पब्लिकेशन 2750 से ज्यादा हो चुके हैं तथा साइटेशन 46000 से अधिक हो चुके हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।