रोहतक में सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने किए पद्मासन और वज्रासन, मिलेगा स्वास्थ्य को लाभ
रोहतक के सभी स्कूलों में योग प्रशिक्षण दिवस मनाया गया है। अनेक स्कूलों में पीटीआइ व डीपीई जबकि अनेक में योग प्रशिक्षकों ने पहुंच कर विद्यार्थियों को योग का अभ्यास कराया। बता दे कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Sat, 07 May 2022 11:47 AM (IST)
रोहतक, जागरण संवाददाता। पद्मासन तो कभी वज्रासन, ताड़ासन को कभी वृक्षासन और किया सूर्य नमस्कार । यह नजारा शनिवार सुबह सवा सात बजे राजकीय उच्च विद्यालय बोहर की प्रार्थना सभा में देखने को मिला। मौका था योग प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ का। यहां सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों ने इतने अच्छे तरीके से आसन किए कि उन्हें देखकर शिक्षक भी खुश हुए। इससे पहले प्रार्थना हुई और विद्यार्थियों ने वार्मअप भी किया।
शिक्षक भी हुए खुशस्कूल की मुख्याध्यापिका सुशीला ने बताया कि योग से जीवन में बदलाव आएगा। इससे बच्चों को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की ओर से महीने के प्रथम शनिवार को योग प्रशिक्षण दिवस के रूप में मनाए जाने के जो निर्देश दिए हैं, उनसे बच्चों पर सकारात्मक असर देखने को मिल सकता है। स्कूल में विद्यार्थियों ने खड़े होकर, बैठकर व लेटकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास किया। शारीरिक शिक्षका पूनम की देखरेख में यह स्वास्थ्यवर्धक कार्यक्रम हुआ।
स्कूलों में योग प्रशिक्षण दिवस मनायाअधिकारियों का दावा है कि जिला के सभी स्कूलों में योग प्रशिक्षण दिवस मनाया गया है। अनेक स्कूलों में पीटीआइ व डीपीई जबकि अनेक में योग प्रशिक्षकों ने पहुंच कर विद्यार्थियों को योग का अभ्यास कराया। बता दे कि 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाता है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार योग दिवस से पहले विद्यार्थियों की बेहतर तैयारी के मद्देनजर राज्य शैक्षिक अनुसंधन एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से तमाम स्कूलों में योग प्रशिक्षण दिवस मनाने के निर्देश आला अधिकारियों की ओर से दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि जिला के सभी 411 सरकारी व 400 से अधिक निजी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में भी योग प्रशिक्षण की यह गतिविधि कराई गई।
अधिकारी के अनुसारअधिकारियों के निर्देशों के अनुसार शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है। प्रत्येक महीने के प्रथम शनिवार को योग प्रशिक्षण दिवस में रूप में मनाया जाएगा। इसकी शुरुआत शनिवार से हुई है। जिले के तमाम स्कूलों में विद्यार्थियों ने योग के अलग अगल आसन व प्रणायाम आदि करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। ---- डा. विजयलक्ष्मी नांदल, जिला शिक्षा अधिकारी रोहतक।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।