सपना चौधरी पर भड़के हर्ष छिकारा, लाइव हो कहा- मां बनने की बधाई दी थी, केस दर्ज करवा दिया
हर्ष छिकारा द्वारा फेसबुक पर सपना चौधरी के मां बनने की जानकारी साझा करने और बधाई देने के बाद सपना चौधरी व वीर साहू द्वारा हर्ष छिकारा के खिलाफ सिटी थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिला पुलिस ने हर्ष छिकारा को शुक्रवार को थाने में बुलाया है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Thu, 12 Nov 2020 08:25 PM (IST)
हांसी/हिसार, जेएनएन। हरियाणवी कलाकार वीर साहू व हर्ष छिकारा के बीच सोशल मीडिया पर पोस्ट करने को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर्ष छिकारा के फेसबुक पर सपना चौधरी के मां बनने की जानकारी साझा करने और बधाई देने के बाद सपना चौधरी व वीर साहू द्वारा हर्ष छिकारा के खिलाफ सिटी थाना हांसी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। जिला पुलिस ने हर्ष छिकारा को शुक्रवार को सिटी थाने में बयान दर्ज करवाने के लिये बुलाया है। पुलिस का नोटिस मिलने के बाद हर्ष छिकारा फेसबुक पर लाइव आए और पुलिस द्वारा छोटी दिवाली के दिन थाने में पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर आपत्ति जताई है।
उन्होंने लाइव आकर अपनी बात कही तो एक पोस्ट भी लिखा है कि बड़े दुर्भाग्य की बात है पहली बार ऐसा कानून देख रहा हूं जो बधाई देने पर भी मुकदमा दर्ज हो जाता है। उन्होंने लिखा कि खैर, छोड़ो मुझे प्रशासन पर पूर्ण रूप से विश्वास है जो भी मेरे साथ होगा उसको भुगतने को तैयार हूं। उन्होंने कहा कि वीर साहू के खिलाफ भी लॉकडाउन उल्लंघन का मामला दर्ज है, लेकिन पुलिस ने उस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की जबकि उसे दिवाली के दिन थाने में पूछताछ के लिए बुलाया है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट है। क्योंकि हर्ष छिकारा भी हरियाणा के फेमस कलाकार हैं और उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद हैं। पुलिस को अंदेशा है कि हर्ष छिकारा व वीर साहू के फैन बड़ी संख्या में हांसी पहुंच सकते हैं। ऐसे में महम में हो चुकी घटना के बाद से पुलिस ज्यादा सतर्कता से काम ले रही है।
ये था पूरा मामला
सपना चौधरी के मां बनने पर हर्ष छिकारा ने फेसबुक पर एक बधाई देते हुए पोस्ट किया था। जिस पर कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक कॉमेंट किए गए थे। वीर साहू ने हर्ष छिकारा को पोस्ट हटाने के लिए कहा था, लेकिन हर्ष छिकारा ने पोस्ट हटाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद वीर साहू व सपना चौधरी द्वारा हांसीपुलिस में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद हर्ष छिकारा व नवीन पंघाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।
पुलिस थाने बुलाया हैफेसबुक पर पोस्ट करने के संबंध में सपना चौधरी व वीर साहू की द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी। इस मामले में पूछताछ के लिए हर्ष छिकारा को सिटी थाने में बुलाया गया है। पुलिस ने इस मामले में हर्ष छिकारा व नवीन पंघाल के खिलाफ मामला दर्ज कर रखा है और जांच जारी है।- दलबीर सिंह, एसएचओ
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।