Haryana Assembly Election 2024: 'कांग्रेस किसी के साथ नहीं करेगी गठबंधन, अपने दम पर लड़ेगी चुनाव', भूपेंद्र हुड्डा का बड़ा बयान
Haryana Assembly Election 2024 पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पेपर लीक और भर्ती घोटालों के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। नीट और यूजीसी नेट हो या फिर हरियाणा में होने वाले भर्ती घोटाले देश-प्रदेश के युवाओं के साथ धोखा है। भूपेंद्र सिंह सोनीपत में धन्यवादी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे।
जागरण संवाददाता, पानीपत। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का किसी दल से गठबंधन नहीं होगा और पार्टी अकेले दम पर चुनाव लड़ेगी। हुड्डा का यह बयान इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का आम आदमी पार्टी से गठजोड़ हुआ था।
कांग्रेस ने राज्य की नौ सीटों और आप ने कुरुक्षेत्र सीट पर चुनाव लड़ा था। भूपेंद्र सिंह हुड्डा शुक्रवार को सेक्टर 11-12 स्थित निजी स्कूल के सभागार में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने से पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति निवेश, नौकरी देने में देश में नंबर वन था। आज बेरोजगारी, महंगाई व अपराध में नंबर वन है।
'10 साल की उपलब्धि नहीं गिना सकती'
मौजूदा सरकार अपने शासन के 10 वर्ष की कोई एक उपलब्धि नहीं गिना सकती। प्रदेश को कर्जे में डुबाने का काम किया जा रहा है। यह पूछे जाने पर कि कुमारी सैलजा का बयान आया है कि श्रुति और किरण चौधरी के साथ नाइंसाफी हुई है, इस पर क्या कहेंगे, हुड्डा ने कहा कि इसका उत्तर उनसे ही पूछ लें।सीएम नायब सैनी के इस बयान पर कि जब भी विधानसभा का सत्र आता है तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को फ्लोर टेस्ट की याद आती है, लाइन में खड़े हो जाते हैं पर उन्होंने कहा कि विधानसभा में फ्लोर टेस्ट क्यों नहीं करवा रहे। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ने पर कितना नुकसान हुआ है, इस पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस मजबूत है।
'हार से मायूस होने की जरूरत नहीं'
हार-जीत प्रजातंत्र में लगा रहता है। इससे मायूस होने की जरूरत नहीं है। असली लड़ाई तो तीन माह बाद होनी है। मेरे कहने से आपको तीन काम करने हैं। घरों तक पहुंच बनाकर मौजूदा सरकार की विफलताएं बताएं। वर्ष-2014 से पहले हरियाणा कितना खुशहाल था, यह बताएं। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आती है तो जनता को क्या-क्या मिलने वाला है, इसकी जानकारी दें।पार्टी का घोषणा-पत्र तैयार हो रहा है, कुछ बिंदु तय भी हो गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सेक्टर 11-12 स्थित एसडीवीएम स्कूल के सभागार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। कहा कि लोग आपसे पूछेंगे कि सरकार बनने पर क्या करोगे?जनता को बताना कि बुढापा पेंशन 6000 मासिक करेंगे। 300 यूनिट बिजली फ्री देंगे। गैस सिलेंडर 500 रुपये में रिफिल होगा। आवासहीनों को 100 वर्ग गज के प्लाट देंगे। पिछड़े वर्ग के लिए क्रीमी लेयर की सीमा को 10 लाख रुपये किया जाएगा। कारीगरों को 5 प्रतिशत से कम ब्याज पर ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि रोजगार निगम दलाली के अड्डे हैं।
यह भी पढ़ें- NEET विवाद: हरियाणा के दामन पर लगा एक और दाग, जानिए प्रदेश में कब-कब हुए पेपर लीक; 2015 में आया था सुर्खियों में
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।