Haryana Crime: हिसार में बदमाशों के हौसले बुलंद, युवक को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगे दस लाख रुपये
Haryana Crime आजाद नगर के युवक को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर कपड़ा कारोबारी ने दस लाख रुपये ठग लिये। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित ने अपने आपको दिल्ली में मंत्री और आफिसर का रिश्तेदार बताकर उसे विश्वास में लिया। जब नौकरी न लगने पर पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने धमकी दी।
By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Wed, 29 Nov 2023 03:00 AM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार। आजाद नगर के युवक को दिल्ली पुलिस में नौकरी लगाने के नाम पर कपड़ा कारोबारी ने दस लाख रुपये ठग लिये। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित ने अपने आपको दिल्ली में मंत्री और आफिसर का रिश्तेदार बताकर उसे विश्वास में लिया। जब नौकरी न लगने पर पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने धमकी दी। आजाद नगर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी
आजाद नगर के संदीप ने पुलिस को बताया कि वो 12वीं पास करने के बाद नौकरी की तलाश में लगा हुआ है। उसकी मुलाकात आजाद नगर में ही कपड़ा कारोबारी कमल से हुई। कमल ने उसे कहा कि उनका रिश्तेदार भारत सरकार में मंत्री है और दिल्ली में एक रिश्तदार उच्च अधिकारी है।
ऐसे में मैं तुम्हारी दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवा दूंगा। दिल्ली पुलिस की भर्ती निकलने पर शिकायकर्ता ने फार्म भरकर आरोपित से बात की तो नौकरी लगवाने के नाम पर उससे दस लाख रुपये ले लिये। नौकरी न लगने पर जब पीडित ने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।