Move to Jagran APP

Haryana Election 2024: हरियाणा में चुनाव से पहले बढ़ी जजपा की मुश्किलें, दो और विधायकों ने छोड़ा दुष्यंत का साथ

हरियाणा में चुनाव का बिगुल बजते ही जजपा के विधायकों ने दुष्यंत चौटाला का साथ छोड़ना शुरू कर दिया। पार्टी के दो विधायकों ने जजपा छोड़ी दी है। इनमें बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग और नरवाना के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा शामिल हैं। दोनों ही विधायक चुनाव से पहले ही भाजपा का समर्थन कर रहे थे। दोनों के विरुद्ध जजपा ने विधानसभा स्पीकर को याचिका भी भेजी।

By Anurag Aggarwa Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 22 Aug 2024 05:59 PM (IST)
Hero Image
स्पीकर के फैसले से पहले जोगी राम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा ने विधायक पद छोड़े
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले जननायक जनता पार्टी की मुश्किलें और बढ़ गई। गुरुवार को जजपा के दो विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग तथा नरवाना के विधायक राम निवास सुरजाखेड़ा ने बृहस्पतिवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया।

भाजपा का समर्थन कर रहे थे विधायक

दोनों विधायक लोकसभा चुनाव के समय से ही भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। जजपा की तरफ से दोनों के विरूद्ध दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई के लिए विधानसभा स्पीकर के पास याचिका दायर की गई है।

स्पीकर की ओर से इस याचिका पर कोई फैसला आने से पहले ही दोनों जजपा विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता छोड़ दी।

यह भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव 2024: अपनों ने छोड़ा साथ तो भाजपा-कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं पर निगाह, बड़ा दांव खेलने की तैयारी में दुष्यंत

हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद से जननायक जनता पार्टी लगातार बिखराव की तरफ बढ़ रही है। चुनाव की घोषणा के बाद पूर्व मंत्री अनूप धानक ने सबसे पहले दुष्यंत चौटाला को झटका दिया। इसके बाद शाहबाद के विधायक रामकरण काला तथा टोहाना के विधायक एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने जजपा को अलविदा कहा।

जजपा ने स्पीकर की अदालत में दर्ज की याचिका

लोकसभा चुनाव के दौरान जजपा विधायक जोगीराम सिहाग तथा रामनिवास सुरजाखेड़ा खुलकर भाजपा के समर्थन में आ गए थे। लोकसभा चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद जजपा द्वारा इन विधायकों के खिलाफ स्पीकर की अदालत में याचिका दायर की गई।

इस बीच गुहला चीका से जजपा विधायक ईश्वर सिंह ने जजपा छोड़ दी और कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा से मुलाकात की। अगले एक-दो दिनों में ईश्वर सिंह विधिवत रूप से कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं।

अब चार विधायकों पर टिकी जजपा

शाहबाद के जजपा विधायक रामकरण काला दो दिन पहले ही नई दिल्ली में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं।

जजपा में अब दुष्यंत चौटाला तथा उनकी माता नैना चौटाला के अलावा विधायक अमरजीत ढांडा तथा रामकुमार गौतम ही बचे हैं।

रामकुमार गौतम पहले ही दुष्यंत चौटाला के खिलाफ हैं। दो दिन पहले किरण चौधरी के राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र पर रामकुमार गौतम, जोगीराम सिहाग, अनूप धानक, रामनिवास सुरजाखेड़ा के हस्ताक्षर हैं। माना जा रहा है कि रामकुमार गौतम भी किसी भी समय जजपा को अलविदा कह सकते हैं, जबकि अमरजीत ढांडा अभी असमंजस में हैं।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: वोटर आईडी कार्ड होने के बाद भी नहीं दे सकते वोट, मतदाता सूची में नाम होना जरूरी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।