मंजू ने हुड्डा के खिलाफ कराया नामांकन; हिसार से सावित्री जिंदल मैदान में, सुरजेवाला के बेटे ने भी भरा पत्र
Haryana Election 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। बचे हुए प्रत्याशी आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके पास आज आखिरी दिन है। इस बीच कई प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है। दिग्गज उद्योगपति नवीन जिंदल की मां सावित्री जिंदल ने हिसार से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इसके साथ ही कई उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने के लिए सभी प्रत्याशी नामांकन पत्र जमा करने में जुट गए हैं। नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक नामांकन दाखिल नहीं किया है, उनके पास आज आखिरी दिन है।
LIVE UPDATES
राज्य सभा सांसद और कांग्रेस के महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने पिता के साथ कैथल सीट से नामांकन पत्र जमा किया।
भाजपा प्रत्याशी मंजू हुड्डा ने गढ़ी सांपला किलोई विधानसभा से नामांकन किया है। साथ में राजस्थान के तिजारा से एमएलए बाबा बालक नाथ, सतीश नांदल, रणबीर ढाका, जिला अध्यक्ष रोहतक व अजय बंसल सहित अन्य नेता मौजूद रहे।
हिसार विधानसभा सीट से सावित्री जिंदल नामांकन पत्र जमा करवाया है।भाजपा के पानीपत के ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी महिपाल ढांडा के नामांकन कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पहुंचे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।