Move to Jagran APP

Haryana News: CM फेस को लेकर हरियाणा कांग्रेस में खींचतान, कुमारी शैलजा बोलीं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहूंगी...

Haryana Election 2024 कुमारी शैलजा ने कहा कि पहले डेढ़ साल में जिला अध्यक्ष नहीं बन पाए थे। वह अपने कार्यकाल में यह काम नहीं कर पाई। जिला अध्यक्ष को लेकर फिलिंग निष्पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के लिए सीट का बंटवारा हाई कमान करती है मगर वह विधानसभा चुनाव इस बार लड़ना चाहेंगी। बाकि आगे फैसला हाईकमान का है।

By Preeti GuptaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 13 Sep 2023 03:56 PM (IST)
Hero Image
कुमारी शैलजा बोलीं विधानसभा चुनाव लड़ना चाहूंगी (फाइल फोटो)
हिसार, जागरण संवाददाता। Haryana Election 2024: कांग्रेस की पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ( Kumari Shailja) ने कहा कि कांग्रेस के जिला अध्यक्ष का पद कोई सरकारी नौकरी नहीं है। कार्यकर्ताओं से फॉर्म भरवाएं जा रहे है।

सभी कार्यकर्ताओं से बातचीत कर रजामंदी बनानी चाहिए थी। मगर सभी को पता था जो पर्यवेक्षक आए थे वह किस के थे। कुमारी शैलजा ने कहा कि उनकी तरफ से यह पूरा मामला पार्टी के उच्च पदाधिकारियों की जानकारी में लाया गया है। उनकी तरफ से कोई जवाब इस पर नहीं मिला। वह बुधवार को निरंकारी भवन रोड पर अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थी।

'पार्टी कौन चला रहा है यह सभी को पता है'

कुमारी शैलजा ने कहा कि जिला अध्यक्ष को लेकर फिलिंग निष्पक्ष नहीं है। जमीन से जुड़े कांग्रेस के कार्यकर्ता को दुख पहुंचा है। कार्यकर्ता को पता है कि एक तरफ मामला चल रहा है। उन्होंने कहा कि वह प्रदेशाध्यक्ष उदय भान पर कुछ कहना नहीं चाहेंगी। वह खुद मजबूर है या कुछ और बात है पता नहीं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश में पार्टी को कौन चला रहा है यह सभी को पता है। उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से जिला अध्यक्ष को चुनने के लिए कार्यकर्ता की भावना का पता लगाने के लिए पर्यवेक्षक को भेजा गया था। मगर उसके नाम पर सिर्फ दिखावा चल रहा है।

बिना पद के निष्ठावान होकर जमीन स्तर पर काम कर रहे कार्यकर्ताओं में रोष है। जिला अध्यक्ष पद के लिए भेजे गए पर्यवेक्षक की नियुक्त प्रभारी दीपक द्वारा करने के सवाल पर कहा कि यह सभी को दिख रहा है। चार-पांच को छोड़ कर कौन लिस्ट में है यह सब देख रहे हैं।

यह भी पढ़ें- गृह मंत्री अनिल विज की कोठी का घेराव करने जा रहीं थी आशा वर्कर, पुलिस ने हिरासत में लेकर दूसरी जगह छोड़ा

इस बार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं कुमारी शैलजा

कुमारी शैलजा ने कहा कि पहले डेढ़ साल में जिला अध्यक्ष नहीं बन पाए थे। वह अपने कार्यकाल में यह काम नहीं कर पाई। अब तो मामले और ज्यादा उलझा दिया गया है। इस मामले को शॉटआउट करने की जरूरत है। कुमारी शैलजा ने कहा कि पार्टी के नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष खुल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ बोल रहे हैं।

वह उनकी बात का जवाब भी नहीं दे पा रहे, मगर यहां कुछ लोग अपनी दोस्ती निभाने में लगे हुए है। यह उन लोगों को सोचने की जरूरत है कि वह पार्टी नेताओं के साथ खड़े होंगे या अपने दोस्तों के साथ। कुमारी शैलजा ने कहा लोकसभा और विधानसभा के लिए सीट का बंटवारा हाई कमान करती है मगर वह विधानसभा चुनाव इस बार लड़ना चाहेंगी।

यह भी पढ़ें-  Karnal News: 'लव यू डैड, मुझे माफ कर देना' लिखकर युवक ने की आत्महत्या, दंपत्ति के ब्लैकमेल करने पर उठाया कदम

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।