Move to Jagran APP

यौन शोषण के आरोपी IPS अधिकारी पर गिरेगी गाज? आयोग ने की छुट्टी पर भेजने की सिफारिश

हरियाणा राज्य महिला आयोग ने एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के प्रयास के आरोपों की जांच के लिए सिफारिश की है। आयोग ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर जांच पूरी होने तक अधिकारी का तबादला या छुट्टी भेजने को कहा है। फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी मामले की जांच कर रही हैं। अब तक 97 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Wed, 30 Oct 2024 02:05 PM (IST)
Hero Image
यौन शोषण के आरोपी IPS अधिकारी पर कार्रवाई की सिफारिश। प्रतिकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, हिसार। प्रदेश के एक आईपीएस अधिकारी पर महिला पुलिसकर्मियों के यौन शोषण के प्रयास के मामले में जल्द ही शिकंजा कसा जा सकता है। हरियाणा राज्य महिला आयोग ने इस अधिकारी को जिले से बाहर स्थानांतरित करने या फिर छुट्टी भेजने की सिफारिश की है।

मंगलवार को एनआईटी स्थित कार्यालय में बुलाकर आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने मामले से जुड़े विभिन्न सवाल पूछे और आईपीएस अधिकारी को अपना पक्ष रखने के लिए कहा। आईपीएस ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया व कहा कि उनके खिलाफ एक यूट्यूबर और कुछ अन्य ने साजिश की है।

7 नवंबर को होगी सुनवाई

अब आयोग की ओर से अब इस मामले में अगली सुनवाई सात नवंबर को होगी। महिला आयोग की चेयरपर्सन ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिखकर जांच पूरी होने तक आईपीएस अधिकारी का तुरंत प्रभाव से तबादला करने या छुट्टियों पर भेजने का पत्र लिखा है, ताकि यह जांच प्रभावित न हो। वहीं, इसी मामले में जांच के लिए नियुक्त फतेहाबाद की एसपी आस्था मोदी से भी आयोग ने जानकारी ली है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग ने IPS का दर्ज किया बयान, जिले की महिला पुलिस कर्मियों से यौन शोषण के प्रयास के हैं आरोप

चेयरपर्सन ने आस्था मोदी से भी बात कर मामले का स्टेटस पता किया। चेयरपर्सन ने बताया कि जिस जिले में आईपीएस अधिकारी एसपी के पद पर तैनात हैं, वहां करीब 150 महिला पुलिस कर्मी कार्यरत हैं। सभी महिला पुलिस कर्मियों का बयान दर्ज किए जाएंगे। 43 महिला पुलिसकर्मियों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। जल्द ही नतीजे तक पहुंचेंगे।

इंटरनेट मीडिया वीडियो केस की जांच करेगी SIT हिसार

इस मामले में इंटरनेट मीडिया में पेज एडमिन के खिलाफ दर्ज केस की जांच के लिए अब एसआईटी बनाई गई है। टीम हिसार एसपी दीपक सहारण के दिशा-निर्देश पर काम करेगी। हिसार के एएसपी डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया हैं।

इसमें इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह, इंस्पेक्टर निर्मला, एसआई अमित, एसआई धर्मबीर और एएसआई राजाराम शामिल हैं। डॉ. राजेश मोहन के नेतृत्व में दो इंस्पेक्टर मंगलवार की दोपहर को जींद महिला थाने पहुंचे। केस दर्ज कराने वाली महिला एसआई से दस्तावेज लिए गए। करीब एक घंटा एसआई से पूरी जानकारी ली गई। बाद में एसआईटी सिविल लाइन थाना पहुंची। जहां पर केस से संबंधित दस्तावेज हासिल किए गए।

फतेहाबाद में 54 महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया जींद

आईपीएस पर लगे आरोपों की जांच के लिए मंगलवार को फतेहाबाद एसपी आस्था मोदी ने जींद जिले में तैनात 54 महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया फतेहाबाद बुलाया। अब तक 97 महिला पुलिस कर्मियों को बुलाया जा चुका हैं।

यह भी पढ़ें- दीवाली से पहले CM सैनी का 'नायाब तोहफा', 6 IPS अधिकारियों का किया प्रमोशन; इन ऑफिसर्स को मिली डीजीपी रैंक

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।