Move to Jagran APP

Haryana News: विवाद के बाद GJU में सख्ती, हादसों पर रोक लगाने को गठित की कमेटी; बिना हेलमेट नो एंट्री

गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में छह सितंबर को हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतने को लेकर कमेटी गठित कर दी है। अब यह कमेटी विवि प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कि कैसे यातायात पर नियंत्रण किया जा सकता है और कैसे हादसों पर रोक लगाई जा सकेगी। यह कमेटी फील्ड में उतरी है और सभी गेटों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है।

By Jagran NewsEdited By: Paras PandeyUpdated: Sat, 16 Sep 2023 04:00 AM (IST)
Hero Image
विवाद के बाद GJU में सख्ती बढ़ी और हादसों पर रोक लगाने को गठित हुई कमेटी ( फाइल फोटो)
हिसार, जागरण संवाददाता। गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जीजेयू) में छह सितंबर को हुए हादसे के बाद प्रशासन ने सख्ती बरतने को लेकर कमेटी गठित कर दी है। अब यह कमेटी विवि प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी कि कैसे यातायात पर नियंत्रण किया जा सकता है और कैसे हादसों पर रोक लगाई जा सकेगी।

यह कमेटी फील्ड में उतरी है और सभी गेटों पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी है। जल्द ही रिपोर्ट के अनुसार कदम उठाया जाएगा। इन दिनों मेन गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी है। गेट पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड हर वाहनों की चेकिंग करते हैं और उनको यातायात नियमों के पालन की हिदायत देते हैं। 

अभी ट्रायल चल रहा है।वीरवार व शुक्रवार को भी मेन गेट पर सिक्योरिटी गार्ड वाहनों की चेकिंग करते दिखे। इस दौरान बाइक या स्कूटी सवार कुछ स्टूडेंट गेट से एंट्री के समय हेलमेट पहन लेते हैं और कैंपस में प्रवेश के बाद उतार लेते हैं। कुछ छात्र बाइक पर हेलमेट हाथ में लेकर घूमते रहते हैं,पर इसे लगाते नहीं। क्योंकि हेलमेट के बिना एंट्री नहीं मिलती। ऐसा ही हाल स्टाफ का मिला।

बाइक या स्कूटी पर सवार शिक्षक व गैर शिक्षक के कर्मचारी बिना हेलमेट के ही एंट्री करते मिले। यह सिक्योरिटी गार्ड के कहने पर बाइक भी नहीं रोकते। इस बारे में सिक्योरिटी गार्डों से भी बातचीत की गई तो बोले कि इन स्टाफ को देखकर स्टूडेंट भी नहीं मानते। 

जब स्टाफ को हेलमेट के टोकते हैं तो पूरी बात सुनते भी नहीं। स्टाफ हूं। यह कहकर सीधा अंदर चले जाते हैं। स्टूडेंट सख्ती करने पर वह हेलमेट लगा लेते हैं। स्टाफ को कुछ कह भी नहीं सकते। इनको भी विवि प्रशासन लिखित में पत्र जारी करें। वरना कार्रवाई होगी। इससे काफी असर पड़ेगा।

कुछ छात्र ऐसे भी हैं, गेट पास का गलत इस्तेमाल करते हैं। गेट पास लगा बाइक सिक्योरिटी गार्ड भी नहीं रोकते। इस एवज में आउटसाइडर कैंपस में एंट्री करते हैं। इन पर रोक लगानी आवश्यक है। ओवर स्पीड पर लगेगी रोकविवि प्रशासन द्वारा लापरवाह वाहन चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। चाहे स्टूडेंट हो या स्टाफ। 

अगर कोई बिना हेलमेट मिलता है तो उसे एंट्री नहीं दी जाती है। ओवर स्पीड पर भी रोक लगा दी है। इससे कुछ छात्र संगठन में विरोध है। विद्यार्थियों का कहना है कि चेकिंग के दौरान पुलिस मौजूद नहीं होती है। इसके चलते यूनिवर्सिटी प्रशासन छात्रों पर जुर्माना लगाएगा।

यह पैसा यूनिवर्सिटी के खाते में जाएगा। एक तरह से विद्यार्थियों पर ही आर्थिक बोझ पड़ेगा। ऐसे लिया संज्ञानविवि में कई बार स्टूडेंट बाइक रेस लगाने की कोशिश करते हैं, जो हादसे का सबब बनते हैं। यह गलत भी है। 

छह सितंबर को कैंपस में सड़क हादसा हुआ था, जिसकी वजह लापरवाही थी। विवि में बुलेट बाइक सवार छात्र की हादसे में मौत हाे गई थी। अब हादसों पर रोक लगाने के लिए विवि प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कमेटी गठित की है।

विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक सभी को भी हिदायतें दी गई हैं कि दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें और कैंपस में स्पीड कम रखें। साथ ही यातायात नियमों का पूरा पालन करें। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।