Haryana News: जेल भरो आंदोलन में 1260 आशा वर्कर्स ने दी गिरफ्तारी, 29 सितंबर को होगी मांगों को लेकर बैठक
हिसार में सोमवार को आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला। तय कार्यक्रम के मुताबिक आशा वर्करों ने जेल भरो आंदोलन में गिरफ्तारी दी। 1260 के करीब आशा वर्करों ने गिरफ्तारी दी। आशा वर्कर्स के साथ जनवादी महिला समिति अखिल भारतीय मजदूर संघ किसान नेताओं ने भी समर्थन देते हुए गिरफ्तारी दी। इस दौरान पुलिस ने अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया था।
By Subhash ChanderEdited By: Rajat MouryaUpdated: Mon, 25 Sep 2023 09:58 PM (IST)
हिसार, जागरण संवाददाता। Haryana Asha Workers Strike जेल भरो आंदोलन में 1260 आशा वर्कर्स ने गिरफ्तारी दी। पिछले काफी समय से विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी आशा वर्कर्स सोमवार सुबह 10 बजे के करीब काफी संख्या में लघु सचिवालय के सामने एकत्रित हुईं। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। आशा वर्कर्स की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार बसें पहुंचीं। दोपहर 12 बजे के करीब आशा वर्करों ने गिरफ्तारी दी।
आशा वर्करों को लेकर एक बस नागरिक अस्पताल पहुंच गई। लेकिन इन्हें दोबारा से महाबीर स्टेडियम भेजा गया। इसके बाद लघु सचिवालय से अन्य आशा वर्करों को बसों में बैठाकर महाबीर स्टेडियम में ले जाया गया। आशा वर्कर्स के साथ जनवादी महिला समिति, अखिल भारतीय मजदूर संघ, किसान नेताओं ने भी समर्थन देते हुए गिरफ्तारी दी। इस दौरान पुलिस ने अतिरिक्त बसों का प्रबंध किया था।
आशा वर्कर्स ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी
आशा वर्कर सुनीता ने बताया कि वे सभी अपने लिए खाना और कपड़े लेकर गई थीं। सरकार को भी इस बारे में पहले ही चेता दिया था कि अगर गिरफ्तारी हुई तो वे खाना व कपड़े साथ लेकर आएंगी। महाबीर स्टेडियम में आशा वर्कर्स ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहां राज्य पदाधिकारी महासचिव सुनीता भी पहुंचीं। इस दौरान प्रशासन के प्रतिनिधि पहुंचे तो उनके सामने आशा वर्कर्स ने अपनी मांगें रखीं।
ये भी पढ़ें- देवीलाल की कर्मभूमि सीकर से JJP ने फूंका चुनावी बिगुल, दुष्यंत बोले- 25 से 30 सीटों पर इलेक्शन लड़ने की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।