Move to Jagran APP

Haryana News: ट्राला के कुचलने से बेलदार की मौत, 100 मीटर तक घसीटा

हरियाणा के हिसार में ट्राला के कुचलने से एचएयू के बेलदार की मौत हो गई। एक ट्राला चालक ने मोटरसाइकिल में टक्‍कर मार दी। ट्राला मोटरसाइकिल सवार को 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद मोटरसाइकिल चालक की मौके पर मौत हो गई।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Sat, 21 Jan 2023 08:06 AM (IST)
Hero Image
ट्राला के कुचलने से बेलदार की मौत, 100 मीटर तक घसीटा
जागरण संवाददाता, हिसार: आजाद नगर में एसबीआई बैंक के सामने शुक्रवार सुबह 8.30 बजे के करीब दर्दनाक हादसे में एचएयू के बेलदार की मौत हो गई। यहां एक ट्राला चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। ट्राला चालक मोटरसाइकिल सवार को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए ले गया, जिससे जिससे करीब 52 वर्षीय धर्मपाल की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि सड़क पर दूर तक खून फैल गया था और शरीर के अलग हुए अंग भी सड़क पर फैल गए थे।

Haryana News: मोबाइल पर भी सीएम विंडो की शिकायतों की निगरानी

भयानक हादसा देखकर वहां आने-जाने वालों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और मृतक को नागरिक अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया। जहां पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजनों को सौंप दिया। गांव देवा के रहने वाले मृतक धर्मपाल के बेटे सतीश ने पुलिस को शिकायत दी है। शिकायत में बताया कि वे पांच भाई-बहन है। तीनों बहनों की शादी की हुई है। उसके पिता धर्मपाल हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में बेलदार के पद पर कार्यरत थे। उसके पिता शुक्रवार सुबह करीब 08.30 बजे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से ड्यूटी के लिए निकले थे।

जब उसके पिता आजाद नगर में चार नंबर गली के सामने स्थित एसबीआइ बैंक के पास पहुंचे तो पीछे से एक ट्राला चालक अपने ट्राला को सिवानी की तरफ से लापरवाही से चलाता हुआ आया। ट्राला चालक ने अपने ट्राला से उसके पिता की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता ट्राला के पीछे वाले टायरों के नीचे कुचले गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल सड़क किनारे जा गिरी।

कार व ट्रैक्टर ट्राली की भिड़ंत में कार चालक की मौत

संवाद सहयोगी, हांसी: सिसाय-हांसी रोड़ स्थित पोल्ट्री फार्म के समीप बृहस्पतिवार देर रात हुई ट्रैक्टर ट्राली व कार की भिड़ंत में कार चालक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो, घायल युवक को परिजनों ने उपचार के लिए हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के चाचा सुरेश कुमार के बयान पर ट्रैक्टर चालक सिसाय बोलान निवासी दीपक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मामले की जांच आरंभ कर दी है। पुलिस को दिए बयान में सिसाय बोलान निवासी सुरेश कुमार ने बताया वह खेती बाड़ी का कार्य करता है और बृहस्पतिवार शाम करीब 8 बजे उसका भतीजा गुरदेव व उसका दोस्त संदीप कुमार अपनी कार में सवार होकर किसी आवश्यक कार्य के लिए हांसी की ओर आ रहे थे और मैं उनके पीछे अपने मोटरसाइकिल पर हांसी की और जा रहा था।

Haryana Weather: पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से करवट बदल सकता मौसम

जब गुरुदेव की गाड़ी पेट्रोल पंप के समीप स्थित पोल्ट्री फार्म के समीप पहुंची तो सामने से एक ट्रैक्टर चालक ने कट मार के साइड दबा ली, इससे ट्राली की साइड गुरुदेव की कार में आ लगी। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। इससे कार में सवार गुरदेव व संदीप गंभीर रूप से घायल हो गए। सुरेश ने बताया कि उसने निजी वाहन की सहायता से गंभीर रूप से घायल गुरदेव व संदीप को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। हिसार में उपचार के दौरान गुरदेव ने दम तोड़ दिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।