Haryana News: हड़ताल की तैयारी में दंत चिकित्सक, सरकार को दिए सात दिनों का अल्टीमेटम, जानिए क्या हैं मांगें
Haryana News सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो सभी दंतक सर्जन दो दिन ब्लैक बैज लगाकर अपना रोष जताएंगे। एक मांग पत्र प्रत्येक जिले के सिविल सर्जन और महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को दिया जाएगा। इसके बाद दो दिन दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे। सभी दंतक सर्जन पूरे दिन भूखे रह कर दंतक क्लिनिक में लोगों की सेवा करेंगे।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी अस्पतालों के दंत चिकित्सक हड़ताल पर जाने की तैयारी में हैं। हरियाणा सिविल दंतक सर्जन एसोसिएशन ने सरकार को मांगें पूरी करने के लिए सात अगस्त तक का समय दिया है। इसके बाद पहले दो दिन दो घंटे के लिए पेन डाउन हड़ताल की जाएगी। फिर भी सरकार ने मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं की तो हड़ताल की जाएगी।
एसोसिएशन के प्रधान डा. रमेश पांचाल (जींद) की अध्यक्षता में पूरे प्रदेश से जुटे 55 प्रतिनिधियों की बैठक में मांगों को लेकर रणनीति बनाई गई। पांचाल ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में दंतक काडर को पांच, दस और 15 साल पर एश्योर्ड करियर प्रमोशन (एसीपी), ग्रुप बी से ग्रुप ए में कन्वर्ट करने, डिप्टी डायरेक्टर दंतक के दो पद बनाने, स्पेशलिस्ट काडर में शामिल करने, हर जिले में डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट के एक पद पर लगाने और प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति शामिल है।
क्या है डॉक्टरों की मांग
उन्होंने बताया कि अगर सात दिन में सरकार मांग पूरी नहीं करती है तो सभी दंतक सर्जन दो दिन ब्लैक बैज लगाकर अपना रोष जताएंगे। एक मांग पत्र प्रत्येक जिले के सिविल सर्जन और महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को दिया जाएगा। इसके बाद दो दिन दो घंटे की पेन डाउन स्ट्राइक करेंगे।सभी दंतक सर्जन पूरे दिन भूखे रह कर दंतक क्लिनिक में लोगों की सेवा करेंगे। फिर करनाल और कुरुक्षेत्र में कैंडल मार्च निकालेंगे और सांसद-विधायकों को मांग पत्र देंगे। फिर सभी दंत चिकित्सक आकस्मिक अवकाश (सीएल) लेंगे। फिर महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं के कार्यालय के आगे बैठकर भूख हड़ताल करेंगे।
यह भी पढ़ें- Haryana News: कई MLAs के कटेंगे टिकट, पिछला चुनाव हारे उम्मीदवारों की कुंडली पढ़ रही BJP; अबकी बार जिताऊ चेहरों की तलाश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।