Move to Jagran APP

Haryana News: खुशखबरी! कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेल सर्विस का सिरसा तक हुआ विस्तार, यहां जानिए ट्रेन का नया शेड्यूल

Haryana Latest News हरियाणा में कोटा हिसार एक्सप्रेस रेल का विस्तार किया गया है। रेल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेल सेवा का सिरसा (Sirsa) तक विस्तार कर दिया गया है। रेल लाइन के विस्तार से लोगों का सफर काफी आसान हो जाएगा।

By Subhash Chander Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 05 Mar 2024 11:45 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: खुशखबरी! कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेल सर्विस का सिरसा तक हुआ विस्तार,
जागरण संवाददाता, हिसार। रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोटा-हिसार एक्सप्रेस रेल सेवा का सिरसा तक विस्तार किया गया है।

10 मार्च से हिसार स्टेशन से सुबह पौने बारह बजे होगी रवाना

उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल से संचालित कोटा से चलने वाली वाली गाड़ी संख्या 19813 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 9 मार्च से और गाड़ी संख्या 19807 कोटा-हिसार एक्सप्रेस 10 मार्च से हिसार स्टेशन से सुबह 11:45 बजे रवाना होगी। यह गाड़ी दोपहर 12:13 पर मंडी आदमपुर पर पहुंचेगी।

वहां दो मिनट के ठहराव के बाद दोपहर 12:15 बजे रवाना होगी। इसके बाद 12:29 बजे भट्टू स्टेशन पर पहुंचेगी। इस स्टेशन पर भी दो मिनट के ठहराव के बाद यहां से दोपहर 12:31 बजे रवाना होगी। इसके बाद 1:10 पर सिरसा स्टेशन पहुंचेगी।

वापसी का ये रहेगा रूटिन

वापसी में सिरसा से रवाना होकर गाड़ी संख्या 19808 09 मार्च से और गाड़ी संख्या 19814 10 मार्च से शाम 4:15 बजे भट्टू स्टेशन पर शाम 4:48 पर आएगी। वहां पर दो मिनट के ठहराव के बाद शाम 4:50 बजे रवाना होगी, इसके बाद मंडी आदमपुर स्टेशन पर शाम 5:06 बजे पहुंचेगी। वहां से 5:08 पर रवाना होगी।

इसके बाद हिसार स्टेशन पर शाम 5.45 पर आएगी और यहां से 5:55 पर रवाना की जाएगी। रेलवे की ओर से कोटा-हिसार रेलसेवा की समय सारिणी में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा में भी पेशाब कांड: श्रमिक को बेरहमी से पीटकर किया अधमरा फिर मुंह पर... छोटी सी गलती की घिनौनी सजा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।