Move to Jagran APP

Haryana News: 20 गोलियां मारकर युवक की हत्या, गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा गांव, भाऊ के गुर्गों के एनकाउंटर पर फोड़े थे पटाखे

Haryana News तीन बदमाशों ने 30 से अधिक राउंड फायरिंग की। युवक आनंद के सिर पेट और हाथों में 20 जगह गोली लगी है। वह दोस्तों के साथ कार में बैठा था। तभी बदमाशों ने फायरिंग कर दी। उसके तीनों दोस्त भी घायल हुए हैं। हिमांशु भाऊ ने सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी ली है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 17 Aug 2024 01:10 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: 20 गोलियां मारकर युवक की हत्या, गांव में डर का माहौल।
जागरण संवाददाता, हिसार। गांव खरड़ अलीपुर वीरवार की रात करीब नौ बजे गोलियों की गूंज से दहल उठा। आठ माह बाद फिर गांव में हत्या हुई। इस घटना में तीन बदमाशों ने 30 से ज्यादा राउंड फायर कर गांव खरड़ निवासी 25 वर्षीय आनंद की हत्या कर दी।

आनंद के सिर, छाती, पेट और हाथों पर सहित 20 जगह गोली लगी है। वह घटना के समय तीन दोस्तों के साथ सरकारी स्कूल के पास कार में बैठा था। आनंद की कनपटी पर सटा कर गोली मारी गई। आनंद के दोस्त अंकित को दो गोली जांघ और हाथ, अनूप को कंधे पर एक गोली हुई और राहुल के हाथ की अंगुलियों को छूकर निकल गई।

तीनों शहर के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी, सदर थाना प्रभारी, सीआइए की टीमें मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

हिमांशु भाऊ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

इधर हिमांशु भाऊ ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट शेयर कर हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने आनंद के ताऊ के लड़के घायल अनूप के बयान पर गांव के सरपंच रमेश सैनी और अलीपुर के सोन के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बताया जा रहा है कि 18 जुलाई को सोनीपत के खरखौदा में सन्नी खरड़ के एनकाउंटर के दिन आनंद ने पटाखे फोड़े थे। उसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। शुक्रवार को स्वजन ने बदमाशों की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम करवाने से इंकार कर दिया।

जमानत पर जेल से बाहर आया था आनंद

आनंद ने गांव के ही सरपंच रमेश की कार करीब छह महीने पहले खरीदी थी। कार को नाम करवाने को लेकर रमेश सैनी और आनंद के बीच विवाद हो गया था। इसी रंजिश को लेकर आनंद ने रमेश सरपंच पर नवंबर महीने में हमला किया था। इसके बाद पुलिस ने आनंद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। चार महीने पहले ही आनंद जेल से जमानत पर आया था।

दो बहनों का इकलौता भाई, पत्नी गर्भवती

आनंद दो बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता शहर की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड है। आनंद की दो साल पहले शादी हुई थी। पत्नी गर्भवती है। आनंद ने करीब दो महीने पहले ही नई कार ली थी। वारदात के समय वो उसी में था।

यह भी पढ़ें- Haryana Election 2024: भाजपा-कांग्रेस ग्राउंड पर तैयार, करा चुके चुनावी सर्वे; अब घोषणाओं की बैटिंग नहीं कर पाएंगे CM नायब

गांव में भारी सुरक्षा बल तैनात

आठ माह में दूसरी हत्या गांव खरड़ में गैंगवार में आठ महीने में दूसरी हत्या के बाद तनाव का माहौल बन गया। भारी पुलिस बल गांव तैनात किया है। आठ माह पहले केसी की हत्या हुई थी।

केसी के साथ भी आनंद की थी गहरी दोस्ती

2 दिसंबर 2023 को गांव खरड़ अलीपुर के शराब ठेकेदार विकास उर्फ केसी की गोली मारकर हत्या की गई थी। विकास और आनंद के बीच अच्छी दोस्ती थी। विकास की हत्या में सन्नी खरड़ समेत कई बदमाशों का नाम सामने आया था।

पुलिस के अनुसार जुलाई 2024 में पुलिस की टीम ने खरखौदा में सन्नी खरड़ का एनकाउंटर कर दिया था। उसकी खुशी में आनंद ने पटाखे फोड़े थे।

यह भी पढ़ें- Haryana CM List: किसका होगा राजतिलक? भगवत दयाल शर्मा से नायब सैनी तक इन्होंने संभाली CM की कुर्सी, पढ़िए पूरी लिस्ट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।