Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप ने खिलाड़ियों को दी फुटबाल खेल किट

गांव मसूदपुर के सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को फुटबाल खिलाड़ियों के लिए तीज पर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप द्वारा फुटबाल खेल के लिए जरूरी सामान जैसे फुटबाल किट ट्रैक सूट जूते जुराब और हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप के प्रधान आईएएस मोहम्मद साइन संघ महासचिव जसनीर कोहाड़ महासचिव हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप खेल सलाहकार एवं पूर्व खेल अधिकारी पावर विभाग सज्जन सिंह गोयत वित्त सचिव नरेश दूहन द्वारा दी गई खेल सामग्री बांटी गई।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 31 Jul 2022 07:24 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप ने खिलाड़ियों को दी फुटबाल खेल किट

संवाद सहयोगी, हांसी: गांव मसूदपुर के सनराइज पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रविवार को फुटबाल खिलाड़ियों के लिए तीज पर्व के उपलक्ष्य में हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप द्वारा फुटबाल खेल के लिए जरूरी सामान जैसे फुटबाल किट, ट्रैक सूट, जूते, जुराब और हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप के प्रधान आईएएस मोहम्मद साइन, संघ महासचिव, जसनीर कोहाड़ महासचिव हरियाणा पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप, खेल सलाहकार एवं पूर्व खेल अधिकारी पावर विभाग सज्जन सिंह गोयत, वित्त सचिव नरेश दूहन द्वारा दी गई खेल सामग्री बांटी गई। खेल ग्रुप के सदस्य राजेश दलाल ने बताया की कुछ समय पहले गांव मसूदपुर की पंचायत द्वारा पत्राचार के माध्यम से हरियाणा पावर खेल ग्रुप से फुटबाल के खिलाड़ियों के लिए खेल सामान उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया था। पावर स्पो‌र्ट्स ग्रुप के महासचिव सचिव जसनीर कौहाड़ ने फुटबाल के खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गौरतलब है की ग्रामीण क्षेत्र में गांव मसूदपुर को फुटबाल खेल के लिऐ मिनी ब्राजील के नाम से जाना जाता है। मौके पर सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप दलाल, फुटबाल संघ के महासचिव संदीप दलाल, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रदीप चहल, सुनील मारुति, नरेन्द्र सिहं, सुभाष चन्द्र, सोमबीर एलडीसी, मास्टर रामफल दलाल, उमेद दलाल, राजेन्द्र दलाल, बंटी दलाल, बिजेन्द्र दलाल, सोमवीर दलाल मौजूद रहे।