Haryana 100 Crore Scam: घोटाले की आंच रेवाड़ी से पहुंची हिसार, ACB की टीम ने एआर खटकड़ को दबोचा
Haryana 100 Crore Scam update सहकारिता विभाग में हुए 100 करोड़ के घोटाले में हरियाणा ACB की टीम ने नई गिरफ्तारी की है। बताया जा रहा है कि ACB की टीम ने हिसार के ए आर खटकड़ को गिरफ्तार किया है। क्योंकि उनके अकाउंट से लाखों के ट्रांजेक्शन मिले हैं। वहीं ACB की टीम के एसपी का कहना है कि मामले में भिवानी के ए आर भी रडार पर हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। Haryana 100 Crore Scam News : 100 करोड़ के घोटाले में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने नई गिरफ्तारी की है। टीम ने हिसार के ए आर को दबोचा है। बता दें कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ए आर खटकड़ के बैंक खाते में लाखों की ट्रांजेक्शन मिलने पर इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है। बता दें कि इस मामले में अब भिवानी के ए आर भी रडार पर हैं। इस बात की पुष्टि ACB के एसपी ने की है।
पहले हुई थी 14 गिरफ्तारियां
बता दें कि बीती 2 फरवरी को हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने हरियाणा के सहकारिता विभाग द्वारा संचालित एकीकृत सहकारी विकास परियोजना में 100 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले को पकड़ने में सफलता प्राप्त की थी। ब्यूरो ने पहले इस मामले में 10 वरिष्ठ अधिकारियों तथा 4 निजी व्यक्तियों की गिरफ्तारी की थी।
सरकारी रिकॉर्ड में जाली बैंक खातों का विवरण लगाया था
एक सरकारी अधिकारी ने अपने बयान में बताया था कि एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के संज्ञान में ये मामला आया था, जिसकी जांच करते समय इस 100 करोड़ रुपयों का घोटाला भी सामने आया था। अधिकारी द्वारा यह बताया गया था कि सहकारिता विभाग के सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति, जिला रजिस्ट्रार सहकारी समिति द्वारा ऑडिटर की मिलीभगत से सरकारी खाते में जमा राशि से अपने निजी हित में फ्लैट तथा जमीन आदि खरीदी जा रही थी। इन अधिकारियों द्वारा सरकारी रिकॉर्ड, बैंक खातों संबंधी विवरण आदि भी सरकारी रिकॉर्ड में जाली लगाया गया था।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।