Move to Jagran APP

Haryana Weather News: हरियाणा में बढ़ी ठंड, प्रदूषण का स्तर भी चिंताजनक; जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

हरियाणा में पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी दिखने लगा है। रात के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं प्रदूषण का स्तर भी चिंता का विषय बना हुआ है। प्रदेश के आठ शहर देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा है।

By Jagran News Edited By: Rajiv Mishra Updated: Sun, 17 Nov 2024 08:03 AM (IST)
Hero Image
पानीपत में शनिवार की सुबह छाए स्मॉग-कोहरे के बीच रोड से गुजरते वाहन
जागरण टीम, चंडीगढ़/हिसार। पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड असर दिखाने लगी है। रात को तापमान अब तेजी से गिरने लगा है। हिसार में शनिवार रात तक ये पिछले 24 घंटे में 2.5 डिग्री तक कम हो गया।

यहां न्यूनतम 11.5 डिग्री दर्ज किया गया। करनाल का भी न्यूनतम तापमान 13 डिग्री रहा। दूसरी ओर प्रदूषण का स्तर अब भी चिंता बना है। प्रदेश में आठ शहर ऐसे हैं जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल हो गए हैं। इन सभी में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 300 से ज्यादा रहा।

जींद की हवा सबसे खराब

भिवानी, बहादुरगढ़, जींद, रोहतक, कैथल, पानीपत, गुरुग्राम, सोनीपत में एक्यूआई 300 पार हैं। इनमें सबसे अधिक एक्यूआई 394 जींद का रहा। वहीं देश में एक्यूआई 300 पार वाले शहरों की संख्या 18 हो गई है। इनमें दिल्ली एक्यूआई 417 के साथ सबसे प्रदूषित शहर है। हरियाणा में फतेहाबाद में सबसे कम एक्यूआई 100 दर्ज किया गया।

प्रदूषण को लेकर सरकार गंभीर

वहीं प्रदेश में प्रदूषण की इस स्थिति को लेकर सरकार ने गंभीरता से प्रबंधों पर तैयारी शुरू कर दी है। इसमें सबसे अहम मौलिक शिक्षा महानिदेशालय की ओर से पहली से पांचवीं कक्षा के स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद रखने पर विचार किया जा रहा है। हालांकि इस अवधि में ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी।

मौलिक शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस बारे में सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखा गया है। इसमें जिला उपायुक्त स्थानीय स्तर पर वायु गुणवता सूचकांक के आधार पर निर्णय लेंगे। वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदूषण स्तर को देखते हुए बुजुर्ग, बच्चों को स्माग से बचाने के लिए लगातार मास्क लगाने की सलाह दी गई है।

कोहरे में हादसे

करनाल में दो की जान गई, नरवाना में 15 वाहन टकराए प्रदेश में शनिवार को कई जिलों में अलसुबह से छाए कोहरे के कारण सड़क हादसे हुए। इनमें करनाल जिले में मुनक-गगसीना रोड पर एक बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार बिहार के समस्तीपुर के 42 वर्षीय रणजीत और 33 वर्षीय कुमोद की मौत हो गई। दोनों करनाल में टाइल लगाने का काम करते थे।

इसके अलावा सिरसा जिले में डबवाली से चंडीगढ़ के लिए चली पंजाब रोडवेज की बस बठिंडा रोड पर ओवरब्रिज पर दुघर्टनाग्रस्त हो गई। इसमें छह सवारी घायल हुई। चौटाला रोड पर तीन ट्राले आपस में टकराए। कालांवाली में स्कूल बस और ट्रैक्टर में टक्कर हुई। बस में सवार 35 बच्चे बाल-बाल बचे। ओढ़ां में निजी बस कैंटर से टकरा गई। इसके अलावा जींद जिले में नरवाना में पटियाला रोड पर 15 वाहन आपस में टकराए। कुछ लोगों को चोट लगी।

22 के बाद फिर लौटेगा कोहरा

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा के ज्यादातर क्षेत्रों में 12 से 16 नवंबर तक स्माग की स्थिति बनी। इसका मुख्य कारण लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ रहे। इनके आंशिक प्रभाव से हवाओं में बदलाव उत्तर व उत्तर पश्चिमी हवाएं से पुरवाई होने के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ी थी।

इससे धूल तथा अन्य प्रदूषक तत्व निचले वातावरण में संघनित हो गए। इससे स्माग बना, और दिन-रात्रि के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब रविवार से इसमें राहत मिलेगी। लेकिन 22 नवंबर रात्रि से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम में बदलाव संभावित है।

यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-NCR में धुंध के साथ हल्की ठंड, तीन दिन में और बढ़ेगी सर्दी, उत्तर भारत के कई हिस्सों में कोहरा

अमृतसर में हल्की वर्षा, रिट्रीट सेरेमनी समय में बदलाव

अमृतसर में हल्की वर्षा से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 326 से कम होकर 136 पर पहुंच गया। वहीं मौसम में आए बदलाव के चलते भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पंजाब में तीन जगह पर होने वाली रिट्रीट सेरेमनी का समय शनिवार से आधा घंटा पहले कर दिया गया है।

दूसरी ओर कश्मीर के गुलमर्ग में इस मौसम की पहली भारी बर्फबारी हुई, जिससे न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिमाचल में शनिवार को रोहतांग, कुंजुम, शिंकुला व बारालाचा दर्रे में बर्फ के फाहे गिरे हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: बर्फबारी के बाद जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड, वैष्णो देवी धाम पर 11 डिग्री पहुंचा पारा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।