Move to Jagran APP

Haryana Pollution: हरियाणा के नौ शहरों की हवा खराब, 300 पार हुआ AQI; प्रदेश में भिवानी सबसे प्रदूषित

देश में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है। 28 शहरों में से दो शहरों दिल्ली और बिहार के हाजीपुर की एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है। हरियाणा के नौ शहरों सहित 26 शहर ऐसे हैं जिनका एक्यूआई 300 को पार कर गया है। मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में हवा चलने से स्मॉग छंटने की संभावना है।

By Amit Dhawan Edited By: Rajiv Mishra Updated: Thu, 14 Nov 2024 08:49 AM (IST)
Hero Image
प्रदेश के नौ शहरों में एक्यूआई 300 पार
जागरण टीम, हिसार/ नई दिल्ली। लगातार दूसरे दिन बुधवार को हरियाणा स्माग (धुआंसा) की आगोश में रहा। प्रदूषण का स्तर भी बढ़ गया कि देश के 26 प्रदूषित शहरों में शामिल प्रदेश के नौ शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 300 पार कर गया।

भिवानी में सबसे ज्यादा प्रदूषण

देश में और हरियाणा में भिवानी में सबसे ज्यादा प्रदूषण रहा। 87 एक्यूआई होने पर फतेहाबाद की हवा सबसे साफ रही। दिल्ली और बिहार के हाजीपुर में एक्यूआई खतरनाक श्रेणी में पहुंच गया। मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि दो दिन बाद उत्तर-पश्चिम से हवा का बहाव होने लगेगा तो उत्तर के मैदानी इलाकों का तापमान भी गिरेगा।

3-4 दिनों में और नीचे आएगा तापमान

अगले तीन-चार दिनों में तापमान और नीचे जाएगा। निजी एजेंसी स्काइमेट के अनुसार दिल्ली की ओर आने वाली हवा की रफ्तार बहुत धीमी है। इसके चलते प्रदूषण का स्तर भी बना हुआ है। स्काइमेट के प्रवक्ता महेश पलावत का मानना है कि 16 नवंबर के बाद आसमान साफ होगा। तभी प्रदूषण में कमी आएगी।

इन जगहों की हवा भी खराब

देश में हरियाणा के अलावा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ के शहरों की हवा सबसे ज्यादा खराब हुई है। इसमें हरियाणा के नौ शहर शामिल हैं तो उत्तर प्रदेश के सात शहरों का एक्यूआई (AQI) 300 पार कर गया है।

इसके अलावा बिहार के चार शहर, राजस्थान और पंजाब के दो-दो शहर व मध्य प्रदेश, चंडीगढ़ और हिमाचल प्रदेश का एक-एक शहर शामिल है।

लोगों को घर में रहने की सलाह

दो दिन से स्मॉग अधिक होने के कारण लोग ज्यादा परेशान हो गए है। बीमार लोगों को डॉक्टरों ने घर में ही रहने की सलाह दी है। मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए कहा है।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के विज्ञानियों ने बताया कि आने वाले दिनों में हवा तेज गति से चलने की संभावना है। इससे स्मॉग छट सकता है। इससे तापमान में गिरावट की संभावना बन सकती है।

यह भी पढ़ें- अनिल विज ने जताई थी हत्या की आशंका, विधानसभा में गूंजा मामला; कांग्रेस ने मांगा सरकार से जवाब

यह है हरियाणा शहरों की स्थिति

शहर AQI
पानीपत 370
भिवानी 375

सोनीपत

338

जींद

321

धारूहेड़ा

312

गुरुग्राम

312

चरखी दादरी

307

बल्लभगढ़

307

रोहतक

303

अंबाला

284

बहादुरगढ़

285

फरीदाबाद

262

फतेहाबाद

87

हिसार

277

कैथल

221

करनाल

236

कुरुक्षेत्र

264

मानेसर

274

नारनौल

124

पलवल

134

पंचकूला

295

सिरसा

259

यमुनानगर

254

स्मॉग ने रोका बरात का रास्ता

स्मॉग ने मंगलवार रात बरात का रास्ता रोक लिया। कैथल निवासी दूल्हा आदित्य व बराती गाड़ी में सवार होकर चलते तो दृश्यता 10 मीटर से भी कम होने पर गाड़ियां आगे नहीं चल पाई। तितरम मोड़ के पास सड़क किनारे गाड़ियां रोककर बराती सोच ही रहे थे कि तभी चंडीगढ़ से जींद की तरफ रोडवेज बस आती दिखाई दी।

बरातियों ने बस रुकवाई। दूल्हा व आठ बराती टिकट लेकर बस में सफर कर जींद के सफीदों रोड पर सैफरोन होटल पहुंचे। चालक-परिचालक का आभार जताते हुए सवारियों समेत शादी में शामिल होने का आग्रह किया। सभी ने बरातियों को बधाई दी और अपने गंतव्य की तरफ रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर, जहरीली हवा में बीमार पड़ रहे लोग; देखें आज कहां कितना रहा AQI

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।