Move to Jagran APP

शंख के आकार का होगा Hisar Airport का टर्मिनल, फाइनल हुआ डिजाइन; 750 करोड़ होंगे खर्च

हिसार एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर बेसिक स्ट्रिप बनेगी। यह स्ट्रिप रनवे से उतरे अनियंत्रित जहाजों को रोकने का काम करती है। बीएंडआर डिपार्टमेंट यह स्ट्रिप बनाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस पर करीब 18.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sat, 10 Jun 2023 07:42 PM (IST)
Hero Image
शंख के आकार का होगा हिसार एयरपोर्ट का टर्मिनल, फाइनल हुआ डिजाइन
हिसार, जागरण संवाददाता। महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के टर्मिनल के बिल्डिंग की ड्राइंग फाइनल हो गई है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ड्राइंग तैयार करवाई है। बिल्डिंग का आकार शंख जैसा होगा। इसकी क्षमता एक लाख पैसेंजर की होगी। डीपीआर बनने के बाद इसका टेंडर लगाया जाएगा। टर्मिनल बनने में ढाई साल का समय लगेगा और इस पर 750 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

वहीं, दूसरी ओर हिसार एयरपोर्ट के रनवे के दोनों ओर बेसिक स्ट्रिप बनेगी। यह स्ट्रिप रनवे से उतरे अनियंत्रित जहाजों को रोकने का काम करती है। बीएंडआर डिपार्टमेंट यह स्ट्रिप बनाएगा। इसकी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इस पर करीब 18.53 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस स्ट्रिप की चौड़ाई 75-75 मीटर होगी। यह रनवे के साथ-साथ बनेगी। वहीं, रनवे पर कैट लाइट लगाने के लिए रनवे पर होल कर दिए हैं।

फाइनल लेयर बिछाने के बाद इस पर लाइट लगा दी जाएगी। यह काम अक्टूबर तक पूरे होंगे। इसके बाद नवंबर में सरकार की यहां से रीजनल फ्लाइट शुरू करने की योजना है। यहां से शुरुआत में 48 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। भारत सरकार की उड़ान स्कीन के तहत टिकटों में रियायत मिलेगी। हिसार से नौ रूटों में सेवाएं शुरू की जाएगी। योजना यह है कि पर्यटन क्षेत्रों के अलावा राज्यों की राजधानियों को हिसार से जोड़ा जाएगा।

ऐलिवेटेड रोड को अब फोरलेन बनाया जाएगा

हिसार में जाम की समस्या से निजात पाने के लिए शहर के बीचोबीच दिल्ली रोड पर 8.5 किमी लंबे ऐलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा सरकार ने बजट में की थी। इस पर करीब 723 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। अब इस रोड को टू लेन के बजाय फोरलेन बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई 11 मीटर से बढ़ाकर इसे फोरलेन बनाया जाएगा। फोरलेन बनाने से अब इस प्रोजेक्ट पर अनुमानित लागत भी बढ़ जाएगी। वहीं, दो ग्लोबल कंसल्टेंट एजेंसी को फोरलेन रोड की संभावना तलाशने के लिए हायर किया गया है जो कि इस माह के अंत तक अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिसार में एविएशन हब बनकर रहेगा, एयर इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के साथ सकारात्मक बात चल रही है। पूर्व घोषणा के मुताबिक, नवम्बर में रीजनल कनेक्टिविटी योजना के तहत हिसार से हवाई सेवाएं प्रारंभ हो जाएंगी। हिसार से नौ रूट पर हवाई सेवाएं शुरू की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि यात्रियों की उपलब्धता के हिसाब से 48 सीटर हवाई जहाज भी हिसार हवाई अड्डे से उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट शुरू होने के बाद स्थानीय क्षेत्र के युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर सृजन होंगे।

ये भी पढ़ें- Haryana: गृह मंत्री विज का कांग्रेस पर हमला, बोले- पहले अपने कपड़े साफ करें फिर किसी पर आरोप लगाएं

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।