Hisar coronavirus current Case: हिसार में आज 13 अगस्त को भी नहीं मिला कोई कोरोना केस, अब कुल 4 एक्टिव केस
हिसार में संक्रमण के कुल 53 हजार 978 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 834 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। सीएमओ ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 13 Aug 2021 05:00 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार में नए कोरोना केस अब नहीं मिल रहे हैं। मिलते भी हैं तो संख्या इक्का दुक्का ही रहती है। सीएमओ डॉ रत्ना भारती ने बताया कि जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इस प्रकार से अब जिले में 4 एक्टिव पॉजिटिव केस है। उन्होंने बताया कि अभी तक 6 लाख 75 हजार 278 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है, जिसमें संक्रमण के कुल 53 हजार 978 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 52 हजार 834 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं।
सीएमओ ने बताया कि जिले का रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत है। कोरोना से अब तक कुल 1140 लोगों की मौत हुई है। कोरोना की पिछले वर्ष की पहली लहर में 327 और इस वर्ष की दूसरी लहर में 813 लोगों की मृत्यु हुई है। पहली लहर में संक्रमण के 17 हजार 147 जबकि दूसरी लहर में अब तक 36 हजार 831 मामले दर्ज किए गए हैं।जिले में 5 लाख 93 हजार 179 वैक्सीन डोज दी गई
हिसार। उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने बताया कि जिले में अब तक 5 लाख 93 हजार 179 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 4 लाख 79 हजार 3 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक तथा 1 लाख 14 हजार 176 व्यक्तियों को वैक्सीन की दुसरी खुराक दी गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीन लगाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा वैक्सीन विभिन्न चरणों के माध्यम से लगाई जा रही है, जिसमें हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर, 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के नागरिकों को वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने जिले के नागरिकों से अनुरोध किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दोनों खुराक लेनी बहुत जरूरी है। विभाग द्वारा बगैर पंजीकरण के तथा नि:शुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों ने वैक्सीन की पहली खुराक लें ली है, वे दूसरी खुराक निर्धारित समय पर अवश्य लगवाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।