Hisar Coronavirus Update: हिसार में कोरोना मरीज एक हजार के पार, हरियाणा का ऐसा 9वां जिला
हरियाणा में में सबसे अधिक 9302 मामले गुरुग्राम में मिले हैं। चरखी दादरी में सबसे कम 155 मामले सामने आए हैं। हिसार में सोमवार को भी 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
By Manoj KumarEdited By: Updated: Tue, 04 Aug 2020 07:43 AM (IST)
हिसार, जेएनएन। जिले में कोरोना मरीजों की संख्या सोमवार को एक हजार को पार कर गई। हिसार प्रदेश का ऐसा 9वां जिला है, जिसमें संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई हैं। सबसे अधिक मामले गुरुग्राम में 9302 व फरीदाबाद में 9172 हैं। इनके बाद फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक, रेवाड़ी, अंबाला, करनाला व पानीपत में कोरोना के एक हजार से ज्यादा केस हैं। हिसार में सोमवार को 17 नए संक्रमित मिले। अब कुल संख्या 1010 पहुंच गई है। इनमें से 698 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जिले में रिकवरी रेट 69.11 फीसद है।
जुलाई महीने में आए सबसे अधिक मामलेजिले में जुलाई महीने में कोरोना के सबसे अधिक 724 मामले आए हैं। 30 जून तक जिले में सिर्फ 232 मामले थे। जुलाई में जिले में कोरोना की सैंपलिंग भी बढ़ाई गई। जिससे मरीजों की वास्तविक स्थिति का पता लगा।
राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान में ब्रीडिंग क्लर्क, जेल वार्डन सहित मिले 17 नए मामले
डा. जया गोयल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को कुल 17 कोरोना पॉजिटिव मिले। जिनमें से पांच मरीज जिले से बाहर के हैं।
कोरोना मीटरसोमवार को मिले संक्रमित - 15सोमवार को स्वस्थ हुए - 13सोमवार को मौत - 1 (फतेहाबाद निवासी)कुल संक्रमित केस - 1012स्वस्थ हुए - 698एक्टिव केस - 304कोविड डेथ - 9स्त्रोत, जिला स्वास्थ्य विभाग
हांसी में अब एक ही परिवार के पांच और सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिवहांसी : मुलतान व जगदीश कालोनी में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट के अनुसार जगदीश कॉलोनी में पहले से मिले एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के पांच और सदस्य संक्रमित मिले हैं। साथ ही पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति भी बीमारी की चपेट में आ गया है। सामुदायिक संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ङ्क्षचता बढ़ रही है।
तीन दिन पहले जगदीश कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को उसके परिवार के सदस्यों व आसपास के लोगों के सैंपल लिये थे। सोमवार को रिपोर्ट में संक्रमित व्यक्ति के भाई, पत्नी, दो बेटे व एक बेटी के भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। अब एक ही परिवार के 6 सदस्य कोरोना संक्रमित होने से इस क्षेत्र में पहले से बने कंटेनमेंट जोन में ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड के कर्मचारियों को प्रशासन ने सख्ती बरतने की हिदायत दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शहर की मुलतान व जगदीश कालोनी में मामले बढ़ते जा रहे हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।