Hisar News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत ने लिखी 13वीं चिट्ठी, बोले- जब आएंगे तब देंगे गुरुमंत्र
डेरा सच्चा सौदा सिरसा की संगत का रविवार को हिसार जोन की ओर से अनुयायियों के लिए सत्संग आयोजित हुआ। इस दौरान संगत में महिलाएं युवा व बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी पहुंचे। डेरा प्रमुख की सुनारिया जेल से 13वीं चिट्ठी भी आई। इस चिट्ठी को संगत में पढ़कर सुनाया।
By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Mon, 02 Jan 2023 05:10 PM (IST)
हिसार,जागरण संवाददाता। डेरा सच्चा सौदा सिरसा की संगत का रविवार को हिसार जोन की ओर से अनुयायियों के लिए सत्संग आयोजित हुआ। इस दौरान संगत में महिलाएं, युवा व बच्चों से लेकर बुजुर्ग भी पहुंचे। डेरा प्रमुख की सुनारिया जेल से 13वीं चिट्ठी भी आई। इस चिट्ठी को संगत में पढ़कर सुनाया।
इस चिट्ठी में यह भी लिखा था कि हम ही गुरु थे, हम ही गुरु हैं, हम ही गुरु एमएसजी रहेंगे। मानवता व सृष्टि की भलाई व साध संगत के लिए सेवा, सुमिरन व एकता के वचन, साक्षात, आपके सामने आकर गुरु रूप में हम करेंगे। कोई आपको कुछ भी कहे आप उनकी बातों में मत आना। अगर आप तीन वचनों और दृढ़ यकीन पर पक्के रहेंगे तो प्रभु आपको अंदर बाहर की रूहानी तंदुरूस्ती देंगे। 30 दिसंबर को डेरा प्रमुख की यह चिट्ठी आई थी।
क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का लिया संकल्प
डेरा सच्चा सौदा के दूसरे पातशाही शाह सतनाम का 104वां अवतार माह रविवार को हिसार में मानवता की भलाई के कार्य कर हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान डा. गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा द्वारा समाज को नशा मुक्त करने के लिए चलाई जा रही डेप्थ मुहिम (ध्यान, योग और स्वास्थ्य द्वारा अखिल भारतीय नशा मुक्ति अभियान) के तहत लोगों को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया। सभी ने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।"वे ही गुरु थे, हैं और रहेंगे''
डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने कहा है कि वे ही गुरु थे, हैं और रहेंगे। जो लोग नामचर्चा में आकर नशा छोड़ना चाहते हैं वे नारे का जाप करें। जब आएंगे तो गुरुमंत्र देंगे ताकि बीमारियों को छोड़ सके। डेरा प्रमुख का गद्दी को लेकर यह बयान 13वीं चिट्ठी में सामने आया है जो उन्होंने जेल से अनुयायियों के नाम लिखी है। इस चिट्ठी में उन्होंने केंद्र सरकार की नशा छुड़ाने की मुहिम की सराहना की है। यह पत्र अनुयायियों को पढ़कर सुनाया गया है जो बाद में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।