हिसार जिले में कोरोना का प्रकोप, जाट कालेज की प्रिंसिपल और 8 स्टूडेंट समेत 32 नए केस मिले, जानें पूरा अपडेट
हिसार में कोरोना के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना की चपेट में अब स्कूल और कालेज के स्टूडेंट भी आ गए हैं। यहां तक कि जाट कालेज की प्रिंसिपल को भी कोरोना हो गया है। सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 16 Apr 2023 12:52 PM (IST)
हिसार, जागरण संवाददाता। जिले में कोरोना के मामलों में तेजी जारी है। शनिवार को भी कोरोना के 32 नए मामले मिले। नए मामलों में शहर के एक कालेज की महिला प्रिंसिपल, एनआरसी से सीनियर टेक्नीकल आफिसर व पीएचडी विद्यार्थी, रोडवेज ड्राइवर, नागरिक अस्पताल से दो डाक्टर, एक कैदी सहित अन्य संक्रमित मिले हैं।
अब 30 से अधिक आयु वर्ग के साथ विद्यार्थी भी कोरोना की चपेट में आने लगे है। शनिवार को मिले कोरोना के मामलों में आठ विद्यार्थी संक्रमित मिले हैं। इनमें 14 से लेकर 30 वर्ष की आयु के विद्यार्थी शामिल है। एक दिन पहले रोहतक पीजीआई में उपचार के दौरान हिसार निवासी एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई है। पीड़ित व्यक्ति कैंसर का भी रोगी था।
जिले में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या अब बढ़कर 127 पर पहुंच गई है। मरीजों में खांसी, जुकाम, बुखार के सामान्य लक्षण हैं, अधिकतर मरीजों को होम आइसोलेशन में उपचार दिया जा रहा है।
नए कोरोना मरीजों की हिस्ट्री जिले में शनिवार को मिले कोरोना के मामलों में जाट कालेज की 58 वर्षीया प्रिंसिपल संक्रमित मिली है। इन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन्हें कोविशिल्ड की दोनों डोज लग चुकी है। कैमरी रोड पर रहने वाली 30 वर्षीय महिला, गांव मंगाली से 30 वर्षीय विद्यार्थी संक्रमित मिला है।
इनके अलावा हाउसिंग बोर्ड कालोनी से एनआरसी सेंटर में कार्यरत 50 वर्षीय सीनियर टेक्नीशियन और सेक्टर 15 में रहने वाली एनआरसी में कार्यरत 27 वर्षीय महिला पीएचडी विद्यार्थी संक्रमित मिली है। चिड़ौद गांव से एक दुकानदार, किन्नर गांव से 48 वर्षीय रोडवेज ड्राइवर संक्रमित मिला है। सेक्टर 14 में रहने वाला नागरिक अस्पताल में कार्यरत 40 वर्षीय पुरुष डाक्टर और 49 वर्षीय महिला डाक्टर संक्रमित मिली है।
अग्रोहा मेडिकल में कोरोनाअग्रोहा मेडिकल कालेज से 30 वर्षीय महिला स्टाफ नर्स, अर्बन एस्टेट से 16 वर्षीय छात्र और 18 वर्षीय छात्रा संक्रमित मिली है। सेक्टर 9-11 से 14 वर्षीय छात्रा गवर्नमेंट कालेज से 22 वर्षीय अपरेंटिस सहित अन्य संक्रमित मिले हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।