'क्षेत्रीय दल ही लोगों के हकों की रक्षा कर सकते हैं...', नामांकन के दौरान बोलीं INLD प्रत्याशी सुनैना चौटाला
Haryana Lok Sabha Election 2024 हिसार से इंडिया नेशनल लोकदल (INLD) की प्रत्याशी सुनैना चौटाला ने आज नामांकन किया। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय ने जनसभा में जजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जो पार्टी उनके निकलकर बनी थी उसका तो मलियामेट हो गया है। वहीं सुनैना चौटाला ने कहा कि क्षेत्रीय दल ही लोगों के हकों की रक्षा कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, हिसार। Haryana Lok Sabha Election: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) की प्रत्याशी सुनैना चौटाला (Sunaina Chautala) ने अपना नामांकन शुक्रवार को भर दिया। कवरिंग प्रत्याशी के रूप में पति रविंद्र सिंह चौटाला ने फार्म भरा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला (Abhay Singh Chautala) नामांकन भरवाने के लिए नहीं आए।
क्षेत्रीय दल ही हकों की रक्षा कर सकते हैं: सुनैना चौटाला
वह ऑटो मार्केट फेज-1 में आयोजित जनसभा के बाद कुरुक्षेत्र निकल गए। अभय ने जनसभा में जजपा पर कटाक्ष किया। अभय ने कहा कि जो पार्टी उनके निकलकर बनी थी उसका तो मलियामेट हो गया है। वहीं सुनैना चौटाला ने कहा कि क्षेत्रीय दल ही लोगों के हकों की रक्षा कर सकते हैं।
इनेलो की तरफ से नामांकन फार्म भरने से पहले सेक्टर 14 के नजदीक देवीलाल सदन में हवन किया। फेज-1 में जनसभा करते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि जजपा का कुछ नहीं होगा।
यह भी पढ़ें- Haryana News: रिवॉल्वर हो या फिर राइफल... अगर जमा नहीं करवाए हथियार तो रद होंगे लाइसेंस, आदेश जारी
JJP नेताओं की बात सुनने के लिए कोई तैयार नहीं
उन्होंने कहा कि जजपा नेताओं की बात भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। भाजपा प्रत्याशी को गांव में किसान घुसने नहीं दिया जा रहा। जजपा का भी विरोध है। कांग्रेस के पास प्रत्याशी ही नहीं बचे है। सबसे मजबूत प्रत्याशी इनेलो के पास है। जनता को इस पार्टी पर विश्वास है।अभय सिंह चौटाला ने कहा कि उनकी तरफ से फरवरी में परिवर्तन यात्रा शुरू की थी, उसको पूरा भी किया। लोगों की समस्याएं सामने आई। अभय ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस से सभी वर्ग परेशान है। सभी लोग इनेलो से जुड़ रहे है। पार्टी का मकसद है कि देवीलाल की नीतियों को आगे बढ़ाना हैं। अभय ने कहा कि हर कार्यकर्ता को अपना बूथ, फिर गांव जीतना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।