हिसार में नई सब्जीमंडी में निगम टीम ने की छापेमारी, 1 क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन बैग बरामद
नगर निगम की टीम ने नई सब्जीमंडी से एक क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन बैग व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया है। उप निगम आयुक्त के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने सुबह नई सब्जीमंडी में जैसे ही पहुंची तो सब्जी मंडी में पॉलीथिन बेचने वालों में भगदड़ मच गई
By Manoj KumarEdited By: Updated: Wed, 03 Feb 2021 12:03 PM (IST)
हिसार, जेएनएन। पर्यावरण और मानव जीवन के लिए खतरा बने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन बैग पर नगर निगम की टीम ने कार्रवाई की है। नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रधान प्रवीन कुमार के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने नई सब्जीमंडी से एक क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन बैग व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया है। उप निगम आयुक्त के आदेश पर तीन सदस्यीय टीम ने सुबह नई सब्जीमंडी में जैसे ही पॉलीथिन बैन करने के लिए शुरु किए गए अभियान के तहत दस्तक दी तो सब्जी मंडी में पॉलीथिन बेचने वालों में भगदड़ मच गई। वे अपना सामान मंडी में छोड़कर ही भाग गए। इस दौरान नगर निगम की टीम ने तीन ठीकानों से यह पॉलीथिन जब्त किया है। इस सामान को नगर निगम की टीम ने निगम कार्यालय में जमा करवाया है।
ऐसे की कार्रवाईउप निगम आयुक्त के आदेश पर प्रधान प्रवीन कुमार, पवन सहित तीन निगम कर्मी की टीम सुबह करीब पौने 9 बजे नई सब्जीमंडी में पहुंचे। उन्हें वहां पर एक स्कूटी पर काफी पॉलीथिन बैग दिखाई दिए। उन्होंने स्कूटी वाले युवक से पॉलीथिन बैग के बारे में पूछा तो टीम को देखकर स्कूटी लेकर वहां से भागने में कामयाब रहा। इस दौरान टीम ने उसका पॉलीथिन पकड़ लिया। इसके बाद स्कूटी वाले की रफ्तार देखकर वहां लोगों में हलचल मच गई। इसी दौरान वहां दो ओर व्यक्ति खुले में रखकर पॉलीथिन बेच रहे थे उन्होंने भी जैसे ही टीम को देखा सामान छोड़कर भाग निकले। टीम ने तीनों से 1 क्विंटल 35 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया है।
पॉलीथिन सप्लाई का बदल रहा तरीकादुकानदार से लेकर रेहड़ी व फड़ संचालक पहले पॉलीथिन बैग बेचने वाले दुकानदारों से बैग खरीदकर लाते थे, लेकिन अब पॉलीथिन बैग सप्लाई के तरीके में बदलाव आया है। एजेंट अब थोक में माल खरीदते है और डोर-टू-डोर दुकान से लेकर रेहड़ी व फड़ वालों तक पॉलीथिन बैग सप्लाई कर रहे है। उन्होंने एक चैन सिस्टम तैयार कर लिया है। जिसके चलत पॉलीथिन बैग मार्केट में आसानी से उपलब्ध हो रहे है।
हिसार में प्रतिदिन 50 क्विंटल से ज्यादा बिकता है पॉलीथिन बैग व सिंगल यूज प्लास्टिकथोक विक्रताओं की माने तो अब भी हिसार में 50 क्विंटल से ज्यादा पॉलीथिन बैग से लेकर सिंगल यूज प्लास्टिक बिकता है। यानी हिसार में इसका बड़े स्तर पर प्रयोग हो रहा है। जबकि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर सिगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को प्रतिबंधित कर दिया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से अपील की थी कि वे सिंगल यूल प्लास्टिक का प्रयोग न करें। बावजूद इसके धड़ल्ले से शहर में प्लास्टिक व पॉलीथिन बैग का प्रयोग हो रहा है। ऐसे में अब इसकी रोकथाम के लिए नगर निगम ने कार्रवाई शुरु की है।
सरकार की ओर से पॉलीथिन बैग पाए जाने पर जुर्मानान्यूनतम से 100 ग्राम पॉलीथिन बैग पर - 500 रुपये101 से 500 ग्राम तक पॉलीथिन बैग पर- 1500 रुपये501 से 1 किग्रा तक पॉलीथिन बैग पर - 3 हजार रुपये1 किग्रा से ऊपर 5 किग्रा तक - 10 हजार रुपये5 किग्रा से ऊपर 10 किग्रा तक - 20 हजार रुपये10 किग्रा से अधिक तक पर - 25 हजार रुपये
----हिसार में प्लास्टिक व पॉलीथिन का कबाड़ खरीदने व एकजुट करने वालों की स्थिति (कबाड़ियों के अनुसार अनुमानित आंकडा)-प्लास्टिक व पॉलीथिन वेस्ट खरीदने वाले शहर में बड़े कारोबारी - 10-छोटे कारोबारी - करीब 40-छोटे उद्योगों के साथ जुड़े लोग जो प्लास्टिक खरीदते हैं - करीब 100- शहर में पंजीकृत कचरा बीनने वालों की संख्या - 125
ये भी जानें
कारोबार :- हिसार में प्रतिदिन वर्ष कबाड़ियों के माध्यम से प्लास्टिक व पॉलीथिन की अनुमानित खरीद का आंकड़ा 25 हजार क्विटल से ज्यादा है। यानि हिसार में 25 हजार क्विंटल से अधिक प्लास्टिक व पॉलीथिन वेस्ट का कारोबार होता है।
सिंगल यूज प्लास्टिक से नुकसान- हवा में प्रदूषण : शहर में प्रतिदिन कई स्थानों पर कचरा जलाया जाता है जिससे वायु प्रदूषण होता है।
- व्यवस्था बनाने में परेशानी : प्लास्टिक की थैली सीवरेज व ड्रेनेज लाइन में फंस जाती है। जिससे पानी निकासी की व्यवस्था करने में दिक्कत आती है।- भूमि प्रदूषण :- पतला प्लास्टिक सूखकर टूटता जाता है और वह धरती में मिलता है, इससे भूमि प्रदूषण होता है।
------नगर निगम के दोनों मुख्य सफाई निरीक्षक को शहर में पॉलीथिन बैन के लिए अभियान चलाने का आदेश दिया है। टीम ने पूर्व में भी शहर में पॉलीथिन बैग व सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किए है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। मेरी शहरवासियों से अपील है कि वे पॉलीथिन बैग का प्रयोग न करें। फल-सब्जी व सामान खरीदारी के लिए घर से कपड़े का थैला लेकर जाए।- डा. प्रदीप हुड्डा, उप निगम आयुक्त, नगर निगम हिसार।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।