Haryana Crime News: हिसार पुलिस ने इस साल दबोचे आठ इनामी अपराधी, साथ ही आम लोगों से की ये अपील
Haryana Police पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशन में हिसार पुलिस ने इस साल अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर बड़ा एक्शन लिया है। हिसार पुलिस ने 2023 में हत्या हत्या प्रयास डकैती और लूट आदि के मामलों में 25 हजार 10 हजार और 5 हजार के 8 इनामी वांछित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। साथ ही पुलिस ने आम लोगों से अपील भी की है।
जागरण संवाददाता, हिसार। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा के निर्देशन में हिसार पुलिस ने वर्ष 2023 में अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर प्रभावी कार्रवाई की है। हिसार पुलिस ने 2023 में हत्या, हत्या प्रयास, डकैती और लूट आदि के मामलों में 25 हजार, 10 हजार और 5 हजार के 8 इनामी वांछित अपराधियो को गिरफ्तार किया है।
778 उद्घोषित अपराधियों और 158 बेल जंपर को भी किया गिरफ्तार
इसके साथ ही पुलिस ने 778 उद्घोषित अपराधियों और 158 बेल जंपर को भी गिरफ्तार कर फिर से जेल पहुंचाया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस टीमों ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए सफलतम प्रयास किए। जिसके फलस्वरूप हिसार पुलिस ने उपरोक्त इनामी वांछित अपराधियों को एक वर्ष में गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आम लोगों से की ये अपील
इसके साथ ही पीओ और बेल जंपर की गिरफ्तारी को लेकर समय समय पर स्पेशल अभियान भी चलाए गए। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी भी नागरिक को अनैतिक गतिविधि या अन्य किसी भी अपराध की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम 01662-237150, 88140-57100, 88140-58100 व 112 पर सूचित करे।यह भी पढ़ें: Jhajjar Road Accident: ट्रक से टकराई बच्चों से भरी स्कूल बस, हादसे में चालक समेत करीब 10 घायल; अस्पताल में भर्ती
इनामी अपराधी व सुलझाई गई मुख्य वारदातें
डीएसपी बरवाला गौरव शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने 31 अक्टूबर को तीन पेट्रोल पंपों पर हुई लूट की वारदात में ठस्का के विरेंद्र उर्फ विनय उर्फ भोपा को 28 नवंबर को गिरफ्तार किया। आरोपित विरेंद्र अपराधिक पृष्ठभूमि का अपराधी है। वीरेंद्र उर्फ भोपा पर कई केस दर्ज है। सीआइए ने जगदीश वासी लाडवा की हत्या के मामले के 10 हजार के इनामी आरोपित भिवानी के जताई निवासी रवि को 25 जुलाई को भिवानी से गिरफ्तार किया।आरोपित पर 12 जून को 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। डीएसपी बरवाला गौरव शर्मा के नेतृत्व में गठित एसआइटी ने 31 अक्टूबर को तीन पेट्रोल पंपों पर हुई लूट की वारदात में शामिल 5 हजार के इनामी अपराधी दौलतपुर निवासी अमरदास को 28 नवंबर को गिरफ्तार किया। यह हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।