हिसार में डाकघर का पासपोर्ट और स्पीड पोस्ट से भरा बैग हुआ चोरी, गांव-गांव ढूंढ रहे कर्मचारी
हिसार में डाकघर का पासपोर्ट और स्पीड पोस्ट से भरा बैग चोरी हो गया। मुख्य डाकघर का 15 पासपोर्ट सहित 124 स्पीड पोस्ट से भरा बैग रोडवेज बस से चोरी बरवाला और हिसार के गांवों में ढूढेंगे दो कर्मचारी।
By Rajesh KumarEdited By: Updated: Tue, 21 Jun 2022 01:08 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार। हिसार के मुख्य डाकघर से 15 पासपोर्ट सहित 124 स्पीड पोस्ट से भरा बैग चोरी हो गया। बैग चोरी होने से डाकघर में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों ने आनन-फानन में एचटीएम थाना पुलिस को शिकायत देकर बैग ढूंढने की गुहार लगाई है। वहीं दो लोगों की डयूटी लगाई है कि वे बरवाला और हिसार के गांव-गांव जाकर बैग को ढूंढे।
बैग ढूंढने की इतनी मेहनत विभाग की ओर से इसलिए की जा रही क्योंकि इस बैग में बरवाला के लोगों के कुल 15 पासपोर्ट सहित 124 स्पीड पोस्ट है। इनमें किसी का पासपोर्ट विदेश निकलने के लिए जरुरी है तो किसी को कोई एग्जाम देने के लिए जाना होगा, जिसमे एडमिट कार्ड है। वहीं किसी का कोई इंटरव्यू या नौकरी की ज्वाइनिंग के लिए पत्र हाेंगे। लेकिन यह बैग संबंधित लोगों के पास पहुंचने से पहले ही चोरी हो गया। मामले में डाकघर अधीक्षक संजय कुमार की शिकायत पर एचटीएम थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
रोजाना भेजे जाते है बैग
जेल अधीक्षक संजय कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि स्पीड पोस्ट से भरा यह बैग सोमवार सुबह 6.20 पर रोहतक से हिसार के मुख्य डाकघर में आया था, इसे स्कैन करने के बाद बरवाला जाने वाली रोडवेज बस में भेजा गया था। हिसार से सुबह 7.12 बजे से बसों में बैग भेजे जाते है। करीब आठ बजे की बरवाला की बस में यह बैग रखा गया था। डाकघर ने रोडवेज से कांट्रेक्ट किया हुआ है। जिसके तहत रोजाना ही बैग भेजे जाते है।
डाक अधीक्षक ने की लोगों से अपील
डाक अधीक्षक ने सभी लोगों से अपील की है कि जिसे भी बैग मिले है, कृपया मुख्य डाकघर में भिजवा दे। संजय कुमार ने बताया कि अब तक कार्यालय और कई बसों में भी चैक करवाया गया है, लेकिन बैग नहीं मिला। करीब 10 किलोग्राम वजनी बैग को ढूंढ़ने के लिए दो लोगों की डयूटी लगाई गई है जो बरवाला और हिसार के सभी गांवों में जाकर बैग को ढूंढेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।