Rojgar Mela 2023 रोजगार मेले में आनलाइन व आफलाइन माध्यम से लगभग 1150 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया तथा 450 अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में भाग लिया गया जिसमें से रोजगार मेला स्थल पर ही लगभग 170 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया। सैनिक परिवार भवन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं हिसार कार्यालयों के साथ मिलकर एक दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
जागरण संवाददाता, हिसार।
पुराने गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में स्वदेशी जागरण मंच हिसार, रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार, बीसीई एजुकेशन सोसायटी, मंडल रोजगार कार्यालय, सैनिक परिवार भवन राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं हिसार कार्यालयों के साथ मिलकर एक दिवसीय मेगा रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
450 अभ्यर्थियों ने लिया भाग
स्वदेशी जागरण मंच हिसार के अध्यक्ष अनिल गोयल ने बताया कि इस रोजगार मेले में विभिन्न क्षेत्रों से प्रमुख कंपनियों को आमंत्रित किया गया।
उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में आनलाइन व आफलाइन माध्यम से लगभग 1150 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया तथा 450 अभ्यर्थियों द्वारा रोजगार मेले में भाग लिया गया जिसमें से रोजगार मेला स्थल पर ही लगभग 170 युवाओं को रोजगार का अवसर प्रदान किया गया।
इन युवाओं ने लिया हिस्सा
इस रोजगार मेले की खास बात यह रही कि यह रोजगार मेला फिजिकल होते हुए भी आनलाइन हुआ अर्थात मेले में नियोक्ताओं द्वारा युवाओं के साक्षात्कार तथा चयन संबंधी सभी गतिविधियां स्वावलंबी भारत पोर्टल पर आनलाइन संपन्न हुई तथा साथ ही रोजगार महानिदेशालय के नेशनल करियर सर्विस पोर्टल पर भी जोबसिकर एवं नियोक्ताओं का विवरण अपलोड किया गया। रोजगार महानिदेशालय, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के हिसार कार्यालय के उप प्रादेशिक रोजगार अधिकारी योगेश्वर कुमार यादव ने बताया कि स्वदेशी जागरण मंच का इस रोजगार मेले के आयोजन में बहुत बड़ा योगदान है। यादव ने बताया कि इस रोजगार मेले में दसवीं, बारहवीं तक पढ़े युवाओं से लेकर एमसीए, एमबीए तक पढ़े युवाओं ने हिस्सा लिया।
40 प्रमुख कंपनियों ने भी लिया भाग
रोजगार मेले के प्रमुख भारत भूषण ने बताया कि इस रोजगार मेले में 40 प्रमुख कंपनियों ने भाग लिया। मेगा रोजगार मेले के आयोजन के समय मंडल रोजगार कार्यालय से सहायक रोजगार अधिकारी सुनील कुमारी, प्रिंसिपल रामकरण, राजकीय महाविद्यालय बरवाला के प्रिंसिपल डा. रमेश आर्य, राजकीय महाविद्यालय हिसार से प्रोफेसर डा. सतीश वर्मा, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय से तारा देवी, मनीष, नितिन भारद्वाज, बजरंग लाल शर्मा, संजीव शर्मा, डा. अजित, चंद्रभान, अनिल गोयल, प्रदीप बामन, सतीश वर्मा, रमेश आर्य प्राचार्य, भारत भूषण व रितुराज उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- Bhiwani News: छठी तक पढ़े युवक ने 2700 लोगों से ठगे करोड़ों रुपये... साइबर पुलिस ने दबोचा, जानें कैसे करते थे फ्रॉड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।