Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हिसार-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन के आगे आया पशु, बीच रास्ते से वापस लौटी

संवाद सहयोगी, हिसार : हिसार और चिड़ौद के बीच शुक्रवार को हिसार-जोधपुर ट्रेन के आगे

By JagranEdited By: Updated: Fri, 15 Jun 2018 08:06 PM (IST)
Hero Image
हिसार-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन के आगे आया पशु, बीच रास्ते से वापस लौटी

संवाद सहयोगी, हिसार : हिसार और चिड़ौद के बीच शुक्रवार को हिसार-जोधपुर ट्रेन के आगे पशु आने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। हादसा इतना भयानक था कि कोई जान-माल की हानि तो नहीं हुई, लेकिन इंजन के आगे लगा काऊ कैचर टूट गया। उसके बाद ट्रेन को हिसार लाया गया। जहां उसकी वे¨ल्डग की गई। इसके अलावा कुछ पा‌र्ट्स में भी खराबी आ गई। जिसे ठीक कर दिया गया। वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर कर्मचारी और अधिकारी पहुंचे व इंजन के आगे लगे काऊ कैचर को वे¨ल्डग किया। आखिर छह घंटे बाद हिसार-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन को सवा 11 बजे रवाना किया गया।

दरअसल गाड़ी संख्या 74836 हिसार-जोधपुर पैसेंजर ट्रेन सुबह सवा पांच बजे रवाना हुई। हिसार से चलने के बाद कुछ दूरी पर चिड़ौद से पहले ट्रेन के आगे पशु आ गया, इससे इंजन के आगे लगा काऊ कैचर टूट गया और जोर से आवाज आई। इस पर ट्रेन में बैठे यात्री घबरा गए। सभी यात्री ट्रेन से उतर गए। काफी देर तक ट्रेन बीच रास्ते में ही खड़ी रही। उसके बाद धीमी गति से ट्रेन को वापस हिसार लाकर ठीक किया गया और दूसरा इंजन जोड़कर रवाना किया गया।

वापसी में पौने 9 बजे पहुंची ट्रेन हिसार, अधिकतर यात्री चले गए

वहीं घटना के बाद करीब पौने 9 बजे ट्रेन हिसार पहुंची। जहां इंजन में आई खराबी व काऊ कैचर को वे¨ल्डग किया गया। इस दौरान हिसार ट्रेन पहुंचने पर काफी यात्री चले गए। ट्रेन के आगे पशु आने से इंजन के आगे लगा काऊ कैचर टूट गया था। उसके बाद ट्रेन को हिसार लाया गया। जहां उसकी वे¨ल्डग की गई।

- एनके गुप्ता, सीनियर सेक्शन इंजीनियर, रेलवे

हिसार-जोधपुर ट्रेन के आगे पशु आने से इंजन में खराबी आ गई। इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी गई और इंजन के टूटे पा‌र्ट्स में वे¨ल्डग की गई। ट्रेन के साथ दूसरा इंजन लगाकर रवाना किया गया।

महेंद्रपाल चुघ, स्टेशन अधीक्षक।