Move to Jagran APP

कुछ देर की आंधी और सड़कों पर बिछ गए विशाल पेड़, 6 जुलाई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। तीन जुलाई तक बीच-बीच में आंशिक बादल व कहीं-कहीं तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।

By manoj kumarEdited By: Updated: Tue, 02 Jul 2019 12:14 PM (IST)
कुछ देर की आंधी और सड़कों पर बिछ गए विशाल पेड़, 6 जुलाई तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील
हिसार, जेएनएन। कभी उमस तो कभी तेज धूप और उमस, फिर रात को इसके बिल्‍कुल उलट ठंडी हवा, बीते कुछ दिनों से ऐसा ही मौसम बना हुआ है। सोमवार को भी पूरा दिन धूप, उमस और बादलों की आंख मिचोली चलती रही। रात के समय मौसम ने करवट बदली और तेज आंधी चली। इस तेज आंधी में कई जिलों में सैकड़ों पेड़ सड़क पर गिर पड़े। मंगलवार सुबह पेड़ों के कारण जाम भी लगा रहा।

हिसार से बालसमंद रोड पर करीब पचास से ज्‍यादा विशाल पेड़ गिर गए। वहीं सिरसा और फतेहाबाद जिले में भी पेड़ गिरे। रविवार को हुई हल्की बूंदाबांदी के बाद सोमवार को फिर गर्मी के तेवर कड़े हो गए। अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जिसके कारण गर्मी और उमस ने लोगों को पसीने से तर-बतर रखा। न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि सोमवार रात के बाद मौसम में हल्‍की गर्मी कम हुई है। वहीं कुछ जिलों में हल्‍की बारिश भी हुई।

बालसमंद रोड पर गिरा पेड़ और साइड से जाते वाहन

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 6 जुलाई तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। तीन जुलाई तक बीच-बीच में आंशिक बादल व कहीं-कहीं तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। इसके बाद 5 और 6 जुलाई को कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार हैं। जिससे तापमान में कुछ गिरावट होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।