Haryana Weekly Weather: सर्दी का सितम के साथ कोहरे का कहर, ये जिला रहा शिमला से भी ठंडा; जानें अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम?
Haryana Weather Update Weekly कहर बरपा रहे कोहरे के साथ हरियाणा में ठंड तेजी से बढ़ रही है। मकर संक्रांति के बाद की सर्दी सितम बढ़ता जा रहा है। महेंद्रगढ़ का तापमान गिरकर 0.7 डिग्री है तो हिसार का 1.1 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा नीचे जाने की संभावना जताई गई है। जानिए अगले सात दिन मौसम में क्या बदलाव हो सकते हैं?
जागरण संवाददाता, हिसार। Haryana Weekly Weather News कहर बरपा रहे कोहरे के साथ हरियाणा में ठंड तेजी से बढ़ रही है। खासकर, मकर संक्रांति के बाद की सर्दी सितम बढ़ता जा रहा है। हालात ये कि प्रदेश के महेंद्रगढ़ का तापमान गिरकर 0.7 डिग्री है तो हिसार का 1.1 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि शिमला का चार डिग्री तो जम्मू का 2.3 और चुरु का 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
हिमाचल का शिमला हो या जम्मू व राजस्थान का चुरू, इनका तापमान हरियाणा के जिलों से कम है। वहीं, मौसम में बदलाव के चलते मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे कई जगह हादसे हुए झज्जर में कोहरे के कारण सुबह आठ बजे झज्जर-रोहतक मार्ग पर गुढ़ा फ्लाईओवर से नीचे उतरते हुए एक ट्रक के साथ ईको गाड़ी की टक्कर हो गई।
आईएमडी ने बुधवार को लेकर रेड और ओरेंज अलर्ट किया जारी
ईको गाड़ी में बैठे शेर बहादुर (30) निवासी पीलीभीत की मौत हो गई। चार घायल हो गए। पानीपत में एक कार नहर में गिर गई। दो सगे भाई कार का पीछा शीशा तोड़ बाहर निकले। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने तो बुधवार को लेकर रेड और ओरेंज अलर्ट जारी किया है।यह भी पढ़ें: Rohtak News: पटवारियों की हड़ताल 19 तक बढ़ी... हो सकती है अनिश्चितकालीन, जनता से मांगा सहयोग
मंगलवार दोपहर को खिली धूप
जींद में खुले में सो रहे 22 वर्षीय पंजाब के काठगढ़ निवासी रामफल की मौत हो गई। आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा नीचे जाने की संभावना है। इससे पहले 12 और 15 जनवरी को 0.4 डिग्री तक तापमान जा चुका है।इधर, खिली धूप तो पंख खुले... हाड़ कंपाती ठंड में आमतौर पर मानव जीवन के साथ पशु-पक्षियों का जीना मुहाल हो गया है। मंगलवार दोपहर को धूप खिली तो पक्षियों के भी पंख खुलते दिखाई दिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।