हांसी के एक निजी अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक नवजात शिशु की मौत हो गई। बच्चे के पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों ने गलत इलाज का वादा किया और बच्चे की हालत बिगड़ने पर गायब हो गए। पुलिस ने तीन डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चे की माँ 34 सप्ताह की गर्भवती थी।
संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। शहर के एक निजी अस्पताल में चिकित्सकों की लापरवाही के चलते एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। मृतक बच्चे के पिता ने शहर के एक निजी अस्पताल के डाक्टरों पर उसे अच्छा इलाज का झूठा वादा करने व बच्चे की हालत खराब होने पर डाक्टरों के अस्पताल में उपस्थित न होने का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायत दी है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी गई शिकायत में ढाणी शांकरी निवासी लोकेश ने बताया कि उसकी पत्नी सोनिया 34 सप्ताह की गर्भवती थी। उसे दिखाने के लिए अंबेडकर चौक के पास स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गया था। जहां डाक्टरों ने उसे बच्चों के डाक्टर की सेवाएं होने का भरोसा दिलाया था।
उसने अस्पताल में भर्ती करवा दिया। अगले दिन अस्पताल में तैनात नर्स ने बताया था कि उसकी पत्नी ने लड़के को जन्म दिया है और उसकी पत्नी व बेटा दोनों स्वस्थ हैं। डाक्टर ने उसे बताया कि वह अपनी पत्नी को घर ले जा सकता है और बच्चे को दो-तीन दिन नर्सरी में रखना पड़ेगा।
लोकेश ने बताया कि अगले ही दिन उसके पास फोन आया और बताया गया कि उसके बेटे की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई है और हिसार रेफर करना पड़ेगा। वह अपने बेटे का इलाज कराने के लिए हिसार लेकर चला गया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि हिसार के एक निजी अस्पताल में बच्चे की इलाज के दौरान मृत्यु हुई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीन डाक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।