Internet Closed in Haryana: फिर बढ़ी इंटरनेट पर रोक, अब इतने दिनों तक नहीं मिल पाएगी इन सात जिलों में सुविधा
Farmers Protest किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर इंटरनेट को बंद (Internet Ban) कर दिया गया है। अब इंटरनेट 23 फरवरी तक रात 11.59 तक बंद रहेगा। इसके चलते हरियाणा के सात जिलों में अंबाला कुरुक्षेत्र जींद कैथल हिसार फतेहाबाद और सिरसा में इंटरनेट बैन रहेगा। हालांकि इंटरनेट की बंदी होने से युवाओं में रोष व्याप्त है।
डिजिटल डेस्क, हिसार। हरियाणा में किसानों के दिल्ली चलो मार्च के चलते एक बार फिर इंटरनेट बंद (Internet Closed in Haryana) की तिथि को बढ़ा दिया है। अब हरियाणा के सात जिलों में अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार, फतेहाबाद और सिरसा जिलों में इंटरनेट निलंबन 23 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है।
किसानों की दिल्ली कूच के चलते शुरुआत में तीन दिनों तक बंद रखने की घोषणा की गई थी, जिसे बढ़ाकर 15 फरवरी रात 12 बजे तक कर दिया गया था। इसके बाद इसे बढ़ाकर 19 फरवरी रात 12 बजे तक का कर दिया गया। फिर इसे बढ़ाकर 21 फरवरी तक कर दिया गया।
Internet suspension in Ambala, Kurukshetra, Kaithal, Jind, Hisar, Fatehabad and Sirsa districts in the state of Haryana extended up to 23 February. pic.twitter.com/P3GfleOoCB
— ANI (@ANI) February 21, 2024
फैक्ट्रियों में घटा 70 फीसदी उत्पादन
किसानों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए प्रशासन की ओर से सेक्टर नौ मोड़, झाड़ौदा व टीकरी बॉर्डर पर किलेबंदी कर रखी है। साइकिल और पैदल के लिए रास्ता खुला हुआ है। ऐसे में एमआईई की ढाई हजार फैक्ट्रियों समेत पूरे बहादुरगढ़ की 13 हजार फैक्ट्रियां प्रभावित हुई हैं। फुटवियर समेत तमाम तरह की फैक्ट्रियों में उत्पादन करीब 70 प्रतिशत घट गया है।
ये भी पढ़ें: Farmers Protest: पंजाब-टोहाना सीमा पर तैनात पुलिस अधिकारी की हार्ट अटैक से मौत, तीन हुआ मरने वालों का आंकड़ा