गर्ल्स हास्टल की असुरक्षा का मामला: अब स्कूल प्रशासन हुआ सतर्क, एंट्री रजिस्टर लागू; लगेंगे CCTV कैमरे
Hisar News हरियाणा में गर्ल्स हॉस्टल के असुरक्षा का मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन सतर्क हो गया है। अब स्कूल में आने-जाने से पहले रजिस्टर में एंट्री करनी होगी। साथ ही स्कूल में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। इस मामले में अभिभावक व स्कूल प्रशासन और पंचायतों का दौर जारी है। इसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
By Kuldeep SinghEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 21 Sep 2023 02:27 PM (IST)
हिसार, जागरण संवाददाता: भिवानी रोहिल्ला स्थित आरोही माडल स्कूल के गर्ल्स हास्टल में रहने वाली छात्राओं की असुरक्षा का मामला सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने एंट्री रजिस्टर लागू कर दिया है। अब स्कूल में आने जाने वाले हर किसी व्यक्ति की रजिस्टर में एंट्री होगी। उसके बाद ही स्कूल में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा स्कूल में हास्टल के नजदीकी एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। ऐसे में स्कूल में हर गतिविधि पर तीसरी आंख की नजर रहेगी।
बिना बताए हॉस्टल से बाहर चली गई वार्डन
आलम ये है कि जिस वार्डन को हॉस्टल छात्राओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। वह बिना बताए हॉस्टल से बाहर चली गई। मामला उस समय गंभीर हो गया जब छात्राओं के अभिभावक पहुंचे। उन्होंने लापरवाही का आलम देखा तो डायल 112 बुलाने की नौबत आ गई। मामला संज्ञान में आते ही स्कूल प्रशासन ने वार्डन के खिलाफ संबंधित अथोरिटी को पत्र लिखा है।
विद्यार्थियों की पढ़ाई हो रही प्रभावित
इस मामले में अभिभावक व स्कूल प्रशासन और पंचायतों का दौर जारी है। इसके चलते स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उनकी न समय पर कक्षा लग रही है और न ही पढ़ पा रहे हैं। अब अभिभावक अपनी बेटियों को हास्टल में रखने पर ऐतराज जताने लगे हैं।यह भी पढ़ें: Haryana News: सीएम मनोहर लाल ने ‘मोदी-फ्रॉम विजन टू रियलिटी’ किताब का किया विमोचन, पीएम मोदी को सराहाअभिभावक बोले कि जिस वार्डन को छात्राओं की सुरक्षा के लिए रखा था। वह गैरहाजिर मिली। इससे अनहोनी का डर था। जब तक स्कूल प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है या सुरक्षा की जिम्मेदारी नहीं लेता तब तक हम अपनी बेटियों को यहां हास्टल में नहीं रख सकते हैं। पहले भी खाने में अनियमितता की बात सामने आई है।
यह था मामला
छात्राओं ने बताया कि वार्डन ने उनको कहा था कि वह खुद हास्टल में रहेंगी। मगर शनिवार शाम को वह हास्टल से चली गई। ऐसे में खुद खाना बनाकर खाया। माता-पिता को यह पता चला तो उन्होंने विरोध जताया, क्योंकि हास्टल में कोई नहीं था। रविवार शाम को दो छात्राओं के अभिभावक स्कूल में आए थे। एक छात्रा को उसके अभिभावक ले गए।इस पर वार्डन व अभिभावकों की बात हुई और केस दर्ज कराने की धमकी दी। कुछ देर बाद वह हास्टल में वापस लौटे और उन्होंने डायल 112 को बुला लिया। छात्राएं बोलीं कि जब एक-दूसरी छात्रा के कमरे में जाते हैं या छत पर कपड़े सुखाने जाते हैं तो उन पर बार-बार जुर्माना लगाया जाता है। एक सप्ताह से खाना ठीक मिलने लगा है।
यह भी पढ़ें: Haryana News: खून का रिश्ता हुआ तार-तार व इंसानियत शर्मसार! कैथल में बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर की हत्याहमारे पास शिकायत आई थी। हमने बीईओ को कमेटी बनाकर जांच के लिए आदेश दिए हैं। सभी से पूछताछ कर निष्पक्ष जांच की जाएगी। इस बारे में जल्द रिपोर्ट मांगी है। किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा। -कुलदीप सिहाग, डीईओ।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।