पीजी में रोहतक के जाट कॉलेज में सबसे ज्यादा आवेदन, जिले के तीन कालेज हरियाणा में टॉप टेन में
डीएचई की ओर से कराई जा रही दाखिला प्रक्रिया। आवेदन प्रक्रिया हुई समाप्त 17 दिसंबर को जारी होगी मेरिट लिस्ट। टॉप-5 में जाट कालेज के बाद चौथे नंबर पर पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कालेज है। राजकीय महिला स्नातकोत्तर कालेज (आइसी कालेज) आवेदन संख्या के अनुसार 10वें स्थान पर है।
By Umesh KdhyaniEdited By: Updated: Sat, 12 Dec 2020 02:17 PM (IST)
हिसार/रोहतक, जेएनएन। प्रदेश के कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का रविवार अंतिम दिन है। उच्चतर शिक्षा विभाग (डीएचई) की ओर से कराई गई दाखिला प्रक्रिया में जाट कालेज में सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं। जिले के तीन कालेज टॉप-10 में शामिल हैं। दूसरी ओर एमकॉम पाठ्यक्रम में विद्यार्थियों ने सबसे ज्यादा रुझान दिखाया है। दूसरे नंबर पर गणित ऑनर्स व तीसरे नंबर पर अंग्रेजी ऑनर्स को स्थान मिला है।
टॉप-5 में जाट कालेज के बाद चौथे नंबर पर पंडित नेकीराम शर्मा राजकीय कालेज है। राजकीय महिला स्नातकोत्तर कालेज (आइसी कालेज) आवेदन संख्या के अनुसार 10वें स्थान पर है। प्रदेश के कालेजों में कुल 26608 आवेदन हुए हैं। इनमें से 18356 आवेदन वेरिफाई हो चुके हैं। जाट कालेज 2698 के साथ प्रथम स्थान पर है। नेकीराम कालेज में 1861 और आइसी कालेज में 1132 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदन के अनुसार रोहतक के टॉप-10 में रोहतक व हिसार के तीन-तीन कालेज शामिल हैं।
73 फीसद अभ्यर्थी लड़कियां
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में खास बात यह सामने आई है कि 73.43 फीसद अभ्यर्थी लड़कियां हैं। महज 26.57 अभ्यर्थी ही लड़के हैं। ऐसे में उच्चतर शिक्षा में लड़कियों की बढ़ती पैठ भी दिखाई दे रही है। प्रदेश में लिंगानुपात का सुधार भी इससे प्रतीत होता है। एमडीयू से सबसे ज्यादा आवेदन
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में सबसे ज्यादा आवेदन महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) के विद्यार्थियों के हैं। 37.53 फीसद अभ्यर्थी एमडीयू के विद्यार्थी हैं। 29.78 फीसद अभ्यर्थी कुरुक्षेत्र विवि से हैं। तीसरे नंबर पर गुरु जंभेश्वर विवि व चौथे नंबर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।