Haryana News: JJP नेता रवींद्र सैनी की गोली मारकर हत्या, पांच सेकेंड में लगी तीन गोलियां, बदमाश मौके से फरार
जजपा व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष रवींद्र सैनी (48 साल) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। तीन बदमाशों ने पांच सेकेंड में तीन गोली मारकर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं बदमाशों के फरार होने के बाद रवींद्र सैनी के सुरक्षागार्ड ने पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में सफल हो गए। सुरक्षाकर्मी को सस्पेंड कर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
संवाद सहयोगी, हांसी (हिसार)। हांसी के भाई जी होटल के नजदीक सैनी मोटर्स शोरूम के संचालक और जजपा व्यापार सेल के जिलाध्यक्ष रवींद्र सैनी (48) की बुधवार शाम छह बजे तीन बदमाशों ने पांच सेकंड में तीन गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली सिर, छाती और कंधे पर लगी है।
जजपा नेता घटना के समय शोरूम के साथ लगते प्लाट में फोन सुन रहा था। तीनों बदमाश हत्या के बाद पहले से 50 मीटर दूर खड़ी बिना नंबर बाइक पर अपने चौथे साथी के साथ फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के वक्त रवींद्र सैनी का सुरक्षाकर्मी जगदीप शोरूम के अंदर बैठा हुआ था। गोली चलने की आवाज सुनकर बाहर जगदीप एकदम बाहर आया।
बदमाशों को भागते देख उनका पीछा किया, लेकिन पकड़ने में सफल नहीं हो पाया। घटना की सूचना मिलते ही एसपी मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोल बरामद किए है। पुलिस हत्या का कारण शोरूम पर हुए झगड़े को मानते हुए जांच कर रही हैं। देर शाम को सीएम नायब सैनी ने भी फोन पर परिवार से बात कर न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
वहीं, घटना के तुरंत बाद ही एसपी ने रवींद्र के सुरक्षा कर्मी जगदीप को सस्पेंड कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए है।
दो साल में दो बार करवा चुके थे हत्या की धमकी का केस दर्ज
रवींद्र सैनी को दो साल में दो बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी थी। रवींद्र ने थाने में एफआईआर तक दर्ज करवाई थी। हालांकि धमकी देने वालों का अब तक नाम तक उजागर नहीं हो पाए। पुलिस की टीम इन धमकियों से जोड़कर भी मामले को देख रही है।कार और रेहड़ी बीच में आने से नहीं चला पाया बदमाशों पर गोली- गनमैन
गनमैन जगदीप सिंह का कहना है कि रवींद्र सैनी फोन सुनने के लिए बाहर गए थे। तभी एक दम से गोली चलने की आवाज आई। मैं बाहर की तरफ भागा और बदमाशों का पीछा किया। गोली चलाने की कोशिश की तो भी रेहड़ी वाला और एक कार बीच में आ गई। जिस कारण गोली नहीं चला पाया। तब तक बदमाश फरार हो चुके थे।
ये भी पढ़ें: Haryana News: अभय चौटाला की ऐनक पहनेगा मायावती का हाथी, तीसरी बार साथ आएंगे इनेलो और बसपा; कल करेंगे घोषणा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।