सांसद धर्मबीर सिंह के नाम से वाट्सएप मैसेज भेजकर मांगे लाखों रुपये, मामला दर्ज
भिवानी-महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के निजी सचिव पंकज कौशिक ने औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से वाट्सएप बनाया हुआ है। जिस पर सांसद की फोटो लगाई हुई हैं।
By Naveen DalalEdited By: Updated: Wed, 29 Jun 2022 03:09 PM (IST)
भिवानी, जागरण संवाददाता। भिवानी में साइबर धोखाधड़ी करने वालों की हिमाकत इतनी बढ़ गई हैं कि सरकार के नुमाइंदे सांसदों के नाम भी संदेश भेजकर मोटी रकम वसूली जा रही हैं। ऐसा ही मामला भिवानी-महेंद्रगढ़ के सांसद चौ. धर्मबीर सिंह का सामने आया है। उनके नाम से जालसाज व्यक्ति लोगों के पास वाट्सएप मैसेज भेजकर लोगों ने पैसे की डिमांड कर रहा है। मामला सामने आने पर सांसद चौ. धर्मवीर सिंह के निजी सचिव पंकज कौशिक ने मामले की शिकायत औद्योगिक थाना पुलिस से की। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसारभिवानी-महेंद्रगढ़ के भाजपा सांसद चौ. धर्मवीर सिंह के निजी सचिव पंकज कौशिक ने औद्योगिक थाना पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि एक व्यक्ति ने फर्जी तरीके से वाट्सएप बनाया हुआ है। जिस पर सांसद की फोटो लगाई हुई हैं। उक्त व्यक्ति लोगों से सरकारी या अन्य कार्य करवाने के नाम पर वाट्सएप संदेश भेजकर या फिर काल करके रकम की डिमांड कर रहा है।
यह बात सांसद चौ.धर्मवीर सिंह के संज्ञान में आने पर निजी सचिव पंकज को बताई। पहले उक्त व्यक्ति की अपने स्तर पर तलाश करने का प्रयास किया, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। अब इसके बाद मामले की शिकायत सांसद के निजी सचिव ने लिखित रूप से औद्योगिक थाना पुलिस को दी। थाना प्रभारी बलदेव सिंह व सब्जी मंडी चौकी इंचार्ज प्रवीण ने मामले की जांच शुरू की। प्राथमिक तौर पर पुलिस ने आइटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में जिला पुलिस की साइबर सेल अलग से जांच कर आरोपित की तलाश कर रही हैं, लेकिन शातिर व्यक्ति का सुराग नहीं लग पाया हैं। जांच करने पर प्रदेश में ठगी का बड़ा मामला सामने आने की संभावना है।
जांच अधिकारी के अनुसार
मामले की जांच की जा रही है। अभी पूरा मामला साफ नहीं हो पाया हैं। पुलिस ने प्राथमिक आधार मामले की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का भेद खोलेगी।-- बलदेव सिंह, प्रभारी औद्योगिक थाना भिवानी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।