Hisar News: पहले बेटी का रेता गला, फिर खुद कर किया सुसाइड; लुवास के प्रोफेसर ने उठाया ये खौफनाक कदम
हिसार की लुवास में प्रो. संदीप गोयल ने डिप्रेशन के चलते अपनी ही बेटी की गला रेत कर हत्या कर दी। इसके बाद प्रोफेसर ने अपने हाथों की नस और पेट पर वार करके खुद की भी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों से बात करने पर पता चला कि प्रोफेसर काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, हिसार। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशुविज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास) में प्रो. संदीप गोयल ने रविवार शाम करीब पांच बजे अपने आफिस में ही सर्जिकल ब्लेड और चाकू से अपनी बेटी की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद उन्होंने खुद पेट और हाथों में चाकू से वार कर सुसाइड कर लिया। पुलिस के अनुसार, प्रोफेसर काफी दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।
घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी मोहित हांडा, एएसपी डॉ. राजेश मोहन, डीएसपी वियजपाल और एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। मूल रूप से नरवाना का रहने वाला डॉ. संदीप गोयल पत्नी नीतू और इकलौती बेटी आठ वर्षीय सायना के साथ लुवास के ही ओल्ड कैंपस स्थित सरकारी क्वार्टर में रहता था।
बाप-बेटी खून से मिले लथपथ
रविवार शाम करीब चार बजे अपनी बेटी को दुकान पर लेकर जाने की बात कहकर निकला था। करीब एक घंटे बाद जब वो घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी और मां ने फोन किया। फोन रिसीव नहीं किया तो सास-बहू उसे ढूंढती हुई ऑफिस पहुंच गईं। ऑफिस का अंदर से दरवाजा बंद था। इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ा तो बाप-बेटी खून से लथपथ हालात में पड़ी हुई थी।मानसिक बीमार था चिकित्सक
बेटी का गला कटा हुआ और पेट से आंत निकली हुई थी। डॉ. संदीप के पेट और हाथ की नसें कटी हुई थीं। उस वक्त तक दोनों की मौत हो चुकी थी। एएसपी राजेश मोहन ने बताया कि घटनास्थल को सील कर दिया है और शवों को अस्पताल भेज दिया है। स्वजनों से पूछताछ में पता चला है कि डॉ. संदीप मानसिक रूप से बीमार थे। वह डिप्रेशन के शिकार थे। उनका इलाज चल रहा था। वह ठीक नहीं हो रहे थे, इसलिए उन्होंने कई डॉक्टर भी बदले। अभी मामले के बारे में इनपुट जुटाए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें: Haryana News: लोकसभा चुनाव से पहले अवैध और कच्ची शराब बेचने वालों पर शिकंजा, 22 जिलों में चली छापेमारी; 44 आरोपी गिरफ्तार