Move to Jagran APP

Shooter Manu Bhaker: टोक्‍यो ओलिंपिक के बाद मनु भाकर का बड़ा कमबैक, जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में जीता गोल्‍ड मेडल

मनु भाकर ने पेरू में चल रही जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 10 मीटर स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता है। मनु की एक और उपलब्धि से देश में खुशी का माहौल है। मनु भाकर ने पदक जीत फिर साबित कर दिया है कि वो किसी से कम नहीं हैं।

By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 01 Oct 2021 11:01 AM (IST)
Hero Image
शूटर मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्‍पर्धा में पेरू में गोल्‍ड मेडल जीता है
जागरण संवाददाता, हिसार/झज्‍जर। टोक्‍यो ओलिंपिक में मनु भाकर भले ही पदक नहीं जीत सकी मगर उनके हौसले अभी भी बुलंद हैं। इसी का उदाहरण पेश करते हुए मनु भाकर ने पेरू में चल रही जूनियर वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में 10 मीटर स्‍पर्धा में गोल्‍ड मेडल जीता है। मनु की एक और उपलब्धि से देश में खुशी का माहौल है। भारत की स्टार निशानेबाज मनु भाकर का जन्म हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव में 18 फरवरी 2002 को हुआ था।

बचपन से ही खेलों में दिलचस्पी रखने वाली मनु ने काफी कम उम्र में साल 2016 में शूटिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने जब अपने स्कूल में शूटिंग रेंज देखा, तो इससे काफी प्रभावित हुईं। उन्हें भारतीय दिग्गज निशानेबाज जसपाल राणा की कोचिंग में ट्रेनिंग करती हैं। उन्होंने साल 2019 में म्यूनिख आइएसएसएफ वर्ल्ड कप में ओलंपिक का टिकट हासिल किया था। वह ओलपिंक में हिस्सा लेने वाली सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं। मनु ने बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, स्केटिंग, जूडो और कराटे में भी हाथ आजमाया है। इसलिए उन्हें स्कूल में उनके साथी 'ऑलराउंडर' कहते थे।

मनु भाकर की उपलब्धियां

आइएसएसएफ विश्व कप फाइनल

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2019 पुतियान चीन

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2019 पुतियान चीन

आइएसएसएफ विश्व कप

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 ग्वाडलजारा

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2018 ग्वाडलजारा

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2019 नई दिल्ली

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2019 बीजिंग

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2019 म्यूनिख

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2019 रियो डी जनेरियो

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2021 नई दिल्ली

रजत पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2021 नई दिल्ली

रजत पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2021 ओसिजेको

एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2019 दोहा

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2019 दोहा

एशियाई एयरगन चैंपियनशिप

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2019 ताओयुआन ताइवान

स्वर्ण पदक - मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल, 2019 ताओयुआन ताइवान

राष्ट्रमंडल खेल

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 गोल्ड कोस्ट

यूथ ओलंपिक गेम्स

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 ब्यूनस आयर्स

रजत पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम, 2018 ब्यूनस आयर्स

आइएसएसएफ जूनियर विश्व कप

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 सिडनी

स्वर्ण पदक - 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 सुहली

स्वर्ण पदक - मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 सिडनी

रजत पदक - मिश्रित टीम 10 मीटर एयर पिस्टल, 2018 सुहली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।