Move to Jagran APP

नहीं घटा स्मॉग... अगले पांच दिन प्रदूषण से राहत नहीं; हरियाणा बना गैस चैंबर, 14 शहरों में बेहद खराब स्थिति

हरियाणा और पंजाब में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। बुधवार को हरियाणा के 14 शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर और छह में 100 से 200 के बीच रहा। वहीं पंजाब में आठ जिले प्रदूषण के हॉटस्पॉट बन गए हैं। पाकिस्तान के लाहौर में भी प्रदूषण रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे पर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगा रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Gurpreet Cheema Updated: Thu, 07 Nov 2024 09:37 AM (IST)
Hero Image
हरियाणा में प्रदूषण ने जहरीली की हवा
जागरण संवाददाता, हिसार। हरियाणा के 14 शहरों में बुधवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से ऊपर और छह में 100 से 200 के बीच रहा है। हवा नहीं चलने और मौसम में नमी होने के धुआं स्माग का रूप ले रहा है। न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम ज्यादा स्मॉग रहता है। बुधवार को भी दिनभर स्मॉग छाया रहा।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, अगले चार से पांच दिन प्रदूषण से राहत मिलने के आसार नहीं है। हालांकि, 11 नवंबर के बाद मौसम में बदलाव होने से प्रदूषण का स्तर घट सकता हे। हरियाणा के साथ-साथ दिल्ली, राजस्थान और पंजाब में भी प्रदूषण का स्तर कम नहीं हो पा रहा है और एक्यूआइ ज्यादा खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।

दिल्ली में 352, हनुमानगढ़ में 396 व श्रीगंगानगर में 369 एक्यूआई पहुंच गया है। चंडीगढ़ में भी प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है। ट्राईसिटी की हवा काफी खराब हो गई है। एक्यूआइ 300 पार हो गया है, जो कि बेहद खराब स्थिति को दर्शाता है।

पंजाब में आठ जिले बने हॉटस्पॉट

कमीशन फार एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने पराली जलाने के मामले में पंजाब के आठ जिलों संगरूर, फिरोजपुर, बठिंडा, मोगा, बरनाला, मानसा, तरनतारन और फरीदकोट को हॉट स्पॉट घोषित किया है।

पंजाब में अब तक पराली जलाने के 5041 केस सामने आए हैं। इनमें से हॉट स्पॉट बनाए गए आठ जिलों में ही 2,909 मामले रिपोर्ट हुए हैं। संगरूर जिले में ही सबसे ज्यादा 809 केस सामने आए हैं। बुधवार को भी पंजाब में 286 जगह पराली जली।

पाक में रिकॉर्ड स्तर पर प्रदूषण, लग सकता है लॉकडाउन

उधर पाकिस्तान के लाहौर में रिकॉर्ड वायु प्रदूषण के कारण बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों और निजी क्लीनिकों में पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर लोग मास्क पहनने और स्माग से संबंधित अन्य दिशानिर्देशों का पालन करने में विफल रहे तो पूर्ण लाकडाउन लगाया जा सकता है। लाहौर बुधवार की सुबह दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर रहा।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में रिकॉर्ड स्तर पर प्रदूषण, लाहौर में AQI 1100 के पार; लॉकडाउन लगाने की तैयारी

पंजाब और हरियाणा के लिए परेशानी बना लाहौर

पाकिस्तान में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण हरियाणा और पंजाब की हवा खराब कर सकता है। चंडीगढ़ मौसम विभाग के डायरेक्टर डॉ. सुरिंदर पाल ने कहा कि अगर हवा की दिशा बदलकर पूरी तरह से नार्थ वेस्ट हो जाती है तो लाहौर का प्रदूषण पंजाब और हरियाणा के लिए परेशानी खड़ी हो सकता है।

फिलहाल पंजाब में हवा की दिशा दक्षिण-पूर्वी है और एंटी साइक्लोन की स्थिति बनने से हवा बिल्कुल शांत है। ऐसी स्थिति में न तो तेज हवा चल सकती है और न ही वर्षा होती है। इसके चलते पंजाब में ज्यादातर जगहों पर प्रदूषण चादर के रूप में जम गया है।

ये भी पढ़ें: पंजाब और हरियाणा के लोगों का दम घोटेगी पाकिस्तान की हवा? मौसम विभाग का डरा देने वाला खुलासा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।