Nuh Violence: '30 लोगों को टपकाना', भड़काऊ वीडियो से हिंसा फैलाने वाला आरोपी गिरफ्तार; 110 संदिग्ध हिरासत में
Nuh Violence एसटीएफ और पुलिस की टीमें हिंसा आरोपितों को लगातार पकड़ने में लगी हुई हैं। शुक्रवार को 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए आरोपितों की संख्या 218 हो गई है। 110 संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया सभी थाना प्रभारियों का निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध के बारे में पूरे सबूत होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
By Jagran NewsEdited By: Narender SanwariyaUpdated: Sat, 12 Aug 2023 06:30 AM (IST)
नूंह, जागरण संवाददाता। एसटीएफ और पुलिस की टीम ने 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से पहले इंटरनेट पर भड़काऊ वीडियो तथा वाइस मैसेज डालने वाले अफजल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित हिंसा में भी शामिल रहा और आगजनी तथा तोड़फोड़ की घटना के वीडियो मेवात का बदला नाम से इंटरनेट पर प्रसारित की थी। बाद में उसने वीडियो डिलीट भी कर दिया था। अफजल नूंह शहर से सटे फिरोजपुर नमक गांव का रहने वाला था। उसके विरुद्ध दो एफआइआर दर्ज की गई थी।
20-30 लोगों को टपकाना हैथाना सिटी में दर्ज हिंसा फैलाने के साथ-साथ इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ वीडियो तथा वाइस मैसेज डालने के तहत साइबर क्राइम का मामला भी दर्ज किया था। सूत्रों मुताबिक घटना वाले ही दिन उसने एक भड़काऊ मैसेज वॉट्सऐप के दो ग्रुप पर डाला था कि खेड़ला चौक पर दो चार ही निपटे हैं, भादस यात्रा पहुंचेगी तो 20-30 लोगों को टपकाना है। हिंसा की वीडियो तथा तस्वीर लेने वाले मीडिया कर्मियों के मोबाइल भी अफजल तथा उसके गुर्गों ने लूट लिए थे। वह खुद वीडियो बनवा कर प्रसारित करा रहा था।
218 की हुई गिरफ्तारीएसटीएफ और पुलिस की टीमें हिंसा आरोपितों को लगातार पकड़ने में लगी हुई हैं। शुक्रवार को 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार किए गए आरोपितों की संख्या 218 हो गई है। 110 संदिग्ध अभी पुलिस की हिरासत में हैं। पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया सभी थाना प्रभारियों का निर्देश दिए हैं कि संदिग्ध के बारे में पूरे सबूत होने के बाद ही उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
कांग्रेस कर रही बचावबता दें कि पुलिस की कार्रवाई पर यहां कांग्रेसी विधायक आफताब अहमद तथा मोहम्मद इलियास सवाल खड़ा कर कई निर्दोष लोगों को गिरफ्तार करने का दावा करने लगे हैं। जबकि पुलिस अधीक्षक गांवों तथा शहर के प्रभावशाली लोगों से दो टूक कह चुके कि सभी को पता किसका छोरा हिंसा में शामिल था, खुद पेश कर दो तो हमें उठाना आता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।