नीलम को लेकर जींद जाएगी दिल्ली पुलिस, सरकार के खिलाफ हर आंदोलन में लिया भाग; जांच में कई चौंकाने वाले खुलासे
लोकसभा के बाहर नारेबाजी करने और स्माॉक छोड़ने के मामले में पकड़ी गई जींद निवासी नीलम हिसार में डेढ़ साल से एक्टिव थी। सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन में वह भाग लेने के लिए पहुंच जाती थी। वहीं आज नीलम को लेकर दिल्ली पुलिस हिसार और उसके गांव पहुंच सकती है। शहर के संगठनों ने बताया कि नीलम सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन में पहुंच जाती थी।
By Amit DhawanEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 15 Dec 2023 01:34 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हिसार। Parliament Security Breach News: लोकसभा के बाहर नारेबाजी करने और स्माेक छोड़ने के मामले में पकड़ी गई जींद के घसो खुर्द निवासी नीलम हिसार में डेढ़ साल से एक्टिव थी।
सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन में वह भाग लेने के लिए पहुंच जाती थी। वहीं, आज नीलम को लेकर दिल्ली पुलिस हिसार (Hisar News) और उसके गांव पहुंच सकती है।
घटना से पांच दिन पहले पीजी में रुकी थी नीलम
पुलिस की जांच में अभी तक सामने आया कि 25 नवंबर को पीजी छोड़कर जाने वाली नीलम घटना के करीब पांच दिन पहले एक रात रूककर गई थी। उसका सामान अभी कमरे में है।उस कमरे को पुलिस ने ताला लगा दिया है। वहां पर महिला पुलिस सहित पीसीआर तैनात हैं। पुलिस दिल्ली पुलिस या अन्य एजेंसियों के आने का भी इंतजार कर रही हैं।
विरोध-प्रदर्शनों में शामिल रही है नीलम
लोकसभा के बाहर स्मोक करने वाली नीलम ने 25 अप्रैल 2022 को हिसार में बेरोजगारी को लेकर युवाओं के साथ लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया था। नीलम ने उस समय बातचीत करते हुए रोजगार देने की मांग उठाई थी।इसके बाद सितंबर 2022 में कापड़ो के विक्रम नाम के युवक की मौत के मामले में चले लंबे आंदोलन में भाग लेने भी आई थी। शहर के संगठनों ने बताया कि नीलम सरकार के खिलाफ होने वाले आंदोलन में पहुंच जाती थी। इसके अलावा जींद में वह मनरेगा और किसान आंदाेलन में भी पहुंची थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।