Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों की अब खैर नहीं, भुगतने होंगे गंभीर परिणाम, पुलिस ने कर दी बड़ी तैयारी

Haryana News हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वाले सावधान हो जाएं पुलिस ने इसके लिए बड़ी तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि जो लोग हथियारों के साथ पोज देते हुए सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करते हैं उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इसके लिए पुलिस ने सभी को आगाह कर दिया है। उन्होंने कहा कि इससे गलत संदेश जाता है।

By Pradeep Duhan Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 04 Jul 2024 07:38 PM (IST)
Hero Image
Haryana News: हथियार के साथ फोटो अपलोड करने वाले हो जाएं सावधान, नहीं तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम।

संवाद सहयोगी, हांसी। पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने कहा कि आमतौर पर एक दूसरे के देखा-देखी कई युवा हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर अपलोड कर देते हैं। जिससे समाज में बहुत गलत संदेश जाता है तथा समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार का गैर-कानूनी कार्य करने में जिस व्यक्ति का हथियार होता है और जो फोटो अपलोड करता है वह दोनों ही दोषी होंगे। अधिकतर मामले हर्ष फायरिंग से जुड़े होते हैं जो कि गैर कानूनी है। हर्ष फायरिंग करने वालों के विरुद्ध हांसी पुलिस सख्ती से कार्रवाई करेगी। इंटरनेट मीडिया मॉनिटरिंग पर हांसी पुलिस की पैनी नजर है।

इन परिणामों को भुगतना होगा

पुलिस अधीक्षक ने आम जनता को जागरूक करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी लाइसेंसशुदा हथियार धारक अपने हथियारों को किसी भी अन्य व्यक्ति को न सौंपे तथा किसी भी व्यक्ति के द्वारा इस प्रकार के हथियारों का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता। यदि कोई व्यक्ति ऐसा करता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और हथियार का लाइसेंस रद्द किया जाएगा। यह एक बहुत ही गलत प्रवृत्ति है। इससे युवा वर्ग को भ्रमित होकर पथ भ्रष्ट होने की संभावना बनी रहती है।

यह भी पढ़ें- Haryana News: कल किया जाएगा जांबाज संतलाल का अंतिम संस्कार, आज आएगा पार्थिव शरीर, दुश्मनों से लोहा लेते श्रीनगर में हुए थे बलिदान

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें