Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

CBSE Board Exam: एग्जाम में स्टूडेंट्स को अब ये दो चीज ले जाने की मिली मंजूरी, सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलाव

CBSE Board Exam 2024 इस समय सीबीएसई की बोर्ड की परीक्षा जारी है। इसी बीच बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है। अब परीक्षा दे रहे स्टूडेंट्स परीक्षा केंद्रों में पारदर्शी पानी की बोतल और ज्योमेट्री बॉक्स अपने साथ लेकर जा सकते हैं। जो पहगले इसकी अनुमति नहीं थी लेकिन अब मिल गई। हिसार जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sat, 17 Feb 2024 01:14 PM (IST)
Hero Image
CBSE Board Exam 2024: CBSE ने अपने परीक्षा पैटर्न में किया बदलाव। फाइल फोटो

जागरण संवाददाता, हिसार।CBSE Board Exam 2024 इस बार सीबीएसई की ओर से परीक्षा पैटर्न (CBSE changed exam pattern Exam) में काफी बदलाव किया गया है। परीक्षा केंद्र में विद्यार्थी को पारदर्शी पानी की बोतल और ज्योमेट्री बॉक्स अंदर ले जाने की अनुमति मिलेगी। स्कूल ड्रेस पहनना भी अनिवार्य होगा और एडमिट कार्ड भी साथ लेकर आएं।

परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से 10 बजे तक एंट्री

परीक्षा केंद्र में सुबह 9:30 बजे से 10 बजे (CBSE Board Time Table 2024) तक एंट्री होगी। 10 बजे के बाद कोई एंट्री नहीं होगी। सुबह 10.30 बजे से डेढ़ बजे तक परीक्षा होगी। सीबीएसई की ओर से परीक्षा को लेकर यह आदेश जारी किए गए हैं, ताकि पारदर्शिता लाई जा सके। जिले में 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां 10वीं कक्षा के 8,208 व 12वीं कक्षा के 7,154 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

यहां बने परीक्षा केंद्र

बरवाला में द नार्दर्न इंटरनेशनल स्कूल, उकलाना में ऑक्सफोर्ड स्कूल और गोल्डन पब्लिक स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय पाबड़ा और हंसी में काली देवी स्कूल, कृष्ण प्रणामी स्कूल, एसएन पब्लिक स्कूल, शहर में विद्या देवी जिंदल स्कूल।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव में अनाप-शनाप वादे नहीं कर सकेंगे राजनीतिक दल, घोषणा पत्र पर आयोग की नजर; 'मंदिर-मस्जिद...'

हर सेंटर पर प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों की सिटिंग

आर्मी पब्लिक स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, ओपीजेएमएस, ठाकुरदास भार्गव स्कूल, सेंट मेरिज स्कूल, सिद्धार्थ इंटरनेशनल स्कूल, विश्वास स्कूल, कृष्ण प्रणामी स्कूल बगला रोड आदि सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर प्रत्येक कमरे में 24 विद्यार्थियों की सिटिंग रहेगी। इन पर निगरानी के लिए दो-दो शिक्षक तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें: Farmers Protest: बिगड़ते हालात! ड्रोन का मुकाबला ड्रोन से, पुलिस के आंसू गैस से बचने के लिए आंदोलनकारी अपना रहे ये तरीका