Hisar Crime News: ऑटो मार्केट से कारोबारी के अपहरण की सूचना पर दौड़ी पुलिस, फिर जो हुआ...
ऑटो मार्केट से कारोबारी नवीन शर्मा के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पांच गाड़ियों में पुलिस आरोपियों को पकड़ने निकली। जब नवीन के मोबाइल पर पुलिस ने फोन किया तो मामला कुछ और ही निकला। कारोबारी ने कॉल पर पुलिस को बताया कि वह अस्पताल में एडमिट है। अब पुलिस ने इस मामले से संबंधित पूरी जानकारी जुटाने को कहा है।
जागरण संवाददाता, हिसार। ऑटो मार्केट में शनिवार देर रात कारोबारी रायपुर रोड निवासी नवीन शर्मा का अपहरण कर लिया गया। सूचना मिलते ही डीएसपी विजयपाल सहित पांच गाड़ियों में भारी पुलिस (Hisar Police) बल ऑटो मार्केट में दुकान नंबर 956 पर पहुंचा। पुलिस ने नवीन के साथियों से पूरे मामले की जानकारी जुटाई।
डीएसपी ने मोबाइल पर किया फोन तो मामला निकला कुछ और
इसके बाद नवीन का मोबाइल नंबर लेकर डीएसपी ने फोन किया तो मामला कुछ और ही निकला। नवीन ने फोन पर बताया कि वह सड़क हादसे में घायल हो गया था। अब वह तोशाम रोड पर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती है। डीएसपी ने अपनी टीम को तुरंत जांच करने के लिए अस्पताल भेज दिया।
अपहरण की सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी हुए एक्टिव
पुलिस के अनुसार रात करीब साढ़े 12 बजे कंट्रोल में सूचना मिली कि एक क्रेटा कार सवार युवकों ने आटो मार्केट से कारोबारी का अपहरण कर लिया है। सूचना मिलते पुलिस के आला अधिकारी एक्टिव हो गए। डीएसपी विजयपाल, डायल 112, सिटी थाना प्रभारी और सीआइए की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर पहले से ही मौजूद नवीन के दोस्त मनजीत से पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाई।यह भी पढ़ें: Yamunanagar News: रेलवे लाइन पार करते समय मोबाइल पर कर रहा था बात, तभी हुआ कुछ ऐसा चली गई जान; परिजन ने की ये अपीलमनजीत ने बताया कि उनके पास नवीन का फोन आया था। नवीन ने उसे कहा कि उसे काले रंग की गाड़ी में डालकर लेकर जा रहे हैं। उसके साथ कुछ हो सकता है। ये बात सुनकर मंजीत ने अपने दोस्तों और पुलिस को नवीन के अपहरण की सूचना दी।