Move to Jagran APP

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, हिसार के सेक्टर 9-11 में जून के अंत तक शुरू होगा बिजली घर

बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी है। हिसार के सेक्टर 9-11 33 केवी बिजली घर जून के अंत तक होगा शुरू 5 हजार उपभोक्ताओं को मिलेगा फायदा। सेक्टर में डेढ़ एकड़ में बन रहा 33 केवी बिजली घर जिंदल मैटल बिजली घर से बिजली सप्लाई होन से रहता है लोड।

By Rajesh KumarEdited By: Updated: Mon, 30 May 2022 03:17 PM (IST)
Hero Image
हिसार के सेक्टर 9-11 में डेढ़ एकड़ में बन रहा 33 केवी बिजली घर।
जागरण संवाददाता, हिसार। शहर में बिजली निगम की ओर से एक और बिजली घर जल्द शुरू होने वाला है। इसका शहरवासियों को काफी फायदा होगा, क्योंकि लोड कम हो जाएगा। सेक्टर 9-11 क्षेत्र में 33 केवी बिजली घर जून के अंत तक शुरू होगा। इसका सेक्टर 9-11 के पांच हजार उपभोक्ताओं को होगा। यह बिजली घर डेढ़ एकड़ जमीन में बन रहा है। एचएसवीपी ने यह जमीन बिजली निगम को दी हुई है।

बिजली निगम का कहना है कि सेक्टर 9-11 क्षेत्र में जिंदल मैटल 33 केवी बिजली घर से सप्लाई हो रही है। ऐसे में दोनों क्षेत्र का लाेड ज्यादा हो जाता है। सेक्टर 9-11 में लोड को देखते हुए नया बिजली घर बनाने की मांग थी। साल 2020 में एचएसवीपी से जमीन मिलने के बाद बिजली निगम ने अपना काम शुरू किया। दो साल की मेहनत अब रंग लाएगी। सेक्टर 9-11 के आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी फायदा होगा। जिंदल मैटल बिजली घर की खपत कम होगी और लोड भी कम होगा। इससे इस क्षेत्र में बिजली कट नहीं लगेंगे।

साढ़े 12 एमवीए का रखा जाएगा ट्रांसफार्मर

यह सेक्टर 9-11 33 केवी बिजली घर में शुरू से साढ़े 12 एमवीए की क्षमता ट्रांसफार्मर रखा जाएगा। इसकी क्षमता काफी ठीक होगी। इससे लोड नहीं होगा। बार-बार कट नहीं लगेंगे और न ही फ्यूज उड़ेंगे। वरना कई जगह पर 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर है।

भोजराज 132 केवी बिजली घर से आएगी लाइन

भोजराज 132 केवी बिजली घर से सीधा बिजली लाइन सेक्टर 9-11 बिजली घर में आएगी। हालांकि, 220 केवी बिजली घर इंडस्ट्रीज नगर में बना हुआ है। इस बिजली घर से शहर के अन्य बिजली घराें को बिजली सप्लाई होती है।

आजाद नगर में आज तीन घंटे रहेगा बिजली कट

आजाद नगर स्थित 33 केवी बिजली घर में 30 मई को मरम्मत कार्य किया जाएगा। इसके चलते सोमवार सुबह छह बजे से 9 बजे तक बिजली कट रहेगा। इस बिजली घर से चलने वाले 11 केवी फीडरों की 3ीन घंटे बिजली बाधित रहेगी। जैसे कि 11 केवी आजाद नगर, डिफेंस कालोनी, नवदीप कालोनी, गीता कालोनी, तुलसी कालोनी, विराट नगर आदि।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।