Move to Jagran APP

मौसम की तब्‍दीली से आधी हुई नींबू की कीमत, टमाटर की अभी सामान्‍य मगर दाम बढ़ने के आसार

तपती गर्मी के चलते नींबू की मांग बढ़ी और कीमत 200 के पार पहुंचने को थी। जिस कारण हर कोई नींबू को आसानी से नहीं खरीद पाता था। लेकिन अब नींबू की की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। मौसम में बदलाव के चलते ऐसा हुआ है

By Manoj KumarEdited By: Updated: Fri, 27 May 2022 09:20 AM (IST)
Hero Image
नींबू, टमाटर, करेला, तोरी आदि सब्जियों की कीमतों में हुई कमी
जागरण संवाददाता,झज्जर : बरसात ने लाल होते टमाटर की लालक व लोगों की पहुंच से दूर होते नींबू की खटास को धोने का काम किया है। जहां नींबू व टमाटर की कीमतें आसमान छू रही थी, जिसके कारण लोगों को इनकी खरीददारी करने में सोचना व संकोच करना पड़ता था। वहीं अब फिर से रसोई में आमतौर पर देखने को मिल रहे हैं। नींबू, टमाटर व तोरी सहित अन्य सब्जियों की कीमतें आधे से भी कम हो गई है। जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ेगा। कीमतें कम होने के साथ ही खरीददारी करने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। अब कीमत लोगों की पहुंच के करीब पहुंचने से लोग आसानी से इन्हें खरीद पा रहे हैं।

तपती गर्मी के चलते नींबू की मांग बढ़ी और कीमत 200 के पार पहुंचने को थी। जिस कारण हर कोई नींबू को आसानी से नहीं खरीद पाता था। वहीं जो खरीदते थे, वे भी सोच समझकर व कम मात्रा में खरीदते थे। लेकिन अब नींबू की की कीमत 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। जिससे साफ है कि नींबू की कीमत अब आधी रह गई है। जिस कारण लोग आसानी से नींबू खरीद सकते हैं। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि बरसात से मौसम ठंडा हुआ और मांग घट गई। वहीं स्थानीय मंडी में उत्तर प्रदेश का नींबू पहुंचने लगा है। जिससे नींबू की कीमतें भी लोगों के जेब के बजट में समाने लायक हो गई है।

इधर, टमाटर की बढ़ती कीमत के चलते टमाटर रसोई का बजट बिगाड़ने लगा था। टमाटर भी 60-70 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा था। जिसके कारण काफी कम लोग ही इसे खरीद पा रहे थे। अब इसकी कीमत घटकर 30-40 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। इसका एक कारण यह भी माना जा रहा है कि बरसात के होने से किसान अपने टमाटर को जल्द बेचना चाहते हैं। हालांकि आगामी दिनों में टमाटर की कीमत में बदलाव हो सकता है। वहीं करेला, खरबूजा, तोरी आदि सब्जियों की कीमत भी कम हुई है।

पहले करेला जहां 30 रुपये प्रति किलो बिकता था, वहीं अब इसकी कीमत 10 रुपये प्रति किलो तक आ गई है। साथ ही तोरी पहले 30-40 रुपये प्रति किलो बिकती थी और अब 10-20 रुपये प्रति किलो बिक रही है। खरबूजे का भाव भी 20-22 रुपये प्रति किलो से घटकर 15 रुपये प्रति किलो तक आ गया है।

धनिया का भाव पांच गुना तब बढ़ा

सब्जियों के दाम कम ही नहीं बढ़े भी है। सबसे अधिक बढ़ोतरी धनिया की कीमतों में पांच गुना तक हुई है। इसका एक कारण यह माना जा रहा है कि धनिया की स्थानीय आवक खत्म हो गई है और दिल्ली से मंगवाना पड़ रहा है। धनिया पहले जहां 20-40 रुपये प्रति किलो तक बिकता था, वहीं अब इसकी कीमत 100-150 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।

-बरसात के बाद नींबू, टमाटर व तोरी आदि सब्जियों की कीमतें आधी हो गई है। कीमत कम होने के बाद ग्राहक आसानी से इन सब्जियों को खरीद पा रहे हैं।

मासाखोर आनंद, सब्जी मंडी, झज्जर।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।