Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

हरियाणा में 20 लाख पौधे बांटेगा राह ग्रुप फाउंडेशन, गुलजार होगी पीएचसी और सीएचसी

प्रत्येक वर्ष सर्दियों से पहले अलग-अलग जिलों में बहुत सी किस्म के फूलों की बिजाई कर उनकी नर्सरी तैयार की जाती है। नर्सरी तैयार होने के बाद इसे प्रदेश भर के स्कूलों गांवों पंचायतों व अन्य शिक्षण सार्वजनिक पार्कों व दूसरे प्रकार के संस्थाओं को निशुल्क बांटा जाता है।

By Naveen DalalEdited By: Updated: Thu, 30 Dec 2021 03:35 PM (IST)
Hero Image
प्रदेश भर में बीस लाख से अधिक फूलदार पौधे निशुल्क वितरित कर रही है संस्था।

हिसार, जागरण संवाददाता। हिसार के अंतर्गत आने वाले सभी स्वास्थ्य संस्थानों को फूलों से गुलजार बनाने के लिए सामाजिक संस्था राह ग्रुप फाउंडेशन ने बड़ी पहल की है। जिसके तहत जिले में सामान्य अस्पताल, पीएचसी एवं सीएचसी व दूसरे संस्थानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से फुलदार पौधे प्रदान किए जाएंगे। वो भी पूर्ण रूप से नि:शुल्क।

बेहद महंगे माने जाने वाले फूलों के पौधे भी राह ग्रुप फाउंडेशन देगा नि:शुल्क

पौधे जनवरी के प्रथम व द्वितीय सप्ताह में संस्था की तलवंडी राणा स्थित नर्सरी से प्राप्त की जा सकेंगे। इसके लिए संस्था के लिए बकायदा सुबह सात से दस बजे तक की टाइमिंग दी गई है। यह जानकारी देते हुए राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ एवं राष्ट्रीय सलाहकार फार्मेसी ऑफिसर राजबीर दूहन ने बताया कि फुलदार पौधे लेने आने वाले सभी प्राइवेट व सरकारी स्कूल संचालकों के लिए जलपान व झूलों की व्यवस्था भी रहेगी। ये फुलदार पौधे लेेने के इच्छुक संस्थाओं या व्यक्तियों को पहले अपनी क्यारियां/जमीन तैयार करनी होगी, उसके बाद वे अपनी जरुरत के हिसाब से ये पौधे ले सकेंगे। ये फूलदार पौधे सरकारी ईमारतोंं, स्कूलों, पार्कों, श्मशान घाटों, मंदिरों, गुरुदारों व दूसरे प्रकार के सार्वजनिक स्थलों पर लगाए जा सकेंगे।

20 किस्म के पौधे मिलेंगे नि:शुल्क

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन नरेश सेलपाड़ के अनुसार राह गु्रप फाउंडेशन की कलरफुल इंडिया मुहिम के तहत डेलिया, आइस, कराईटेना, करनडोला, प्लक, फ्लोक्स, स्वीट विलियम, कॉसमॉस, कैलेन्डूला, डेजी, स्टॉक, वॉल फ्लावर, पॉपी, कैलिफोर्निया पॉपी, नगरेट, लीफ वॉल फ्लावर, चांदनी, चांदी टफ, डहेलिया, पंजी, वरबीना, डिपोरिया, बराइकम, गजेनिया, जेरेनियम, स्टाक, सालविया, आस्टर, डैफोडिल, फ्रेशिया जैसे पौधे वितरित किए जाएंगे। उनके अनुसार राह संस्था की नसर्री में ऐसे पौधे भी तैयार किए गए हैं, जो कि अब तक केवल पहाड़ी क्षेत्रों के अनुकूल ही माने जाते रहे हैं। 

राज्यभर के स्कूलों, पंचायतों व संस्थाओं को बांटते हैं पौधे

धरती को गुलजार करने की इस मुहिम के तहत प्रत्येक वर्ष सर्दियों से पहले अलग-अलग जिलों में बहुत सी किस्म के फूलों की बिजाई कर उनकी नर्सरी तैयार की जाती है। नर्सरी तैयार होने के बाद इसे प्रदेश भर के स्कूलों, गांवों, पंचायतों व अन्य शिक्षण, सार्वजनिक पार्कों व दूसरे प्रकार के संस्थाओं को नि:शुल्क बांटा जाता है।

हर वर्ष 20 लाख फूलदार पौधे

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कला एवं कौशल विकास बोर्ड हरियाणा सरकार के निदेशक नरेश सेलपाड़ की अगुवाई में राह संस्था हिसार, जींद, भिवानी, कैथल, फतेहाबाद, चरखी-दादरी, रोहतक, पंचकूला के क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष बीस लाख से अधिक पौधे वितरित करती है। इसके बाद पूरे प्रदेश में प्रत्येक वर्ष युवा क्लबों के माध्यम से एक करोड़ से अधिक फूलदार पौधे वितरित करने व लगाने का लक्ष्य तय किया गया है। 

पहले तैयार करनी होगी जमीन

राह ग्रुप फाउंडेशन के नेशनल चेयरमैन व केश कलां एव कौशल विकास बोर्ड के निदेशक नरेश सेलपाड़ व प्रोजेक्ट इंचार्ज सारदुल वर्मा के अनुसार ये पौधे प्राप्त करने के इच्छुक ग्रामीणों को पहले अपनी जमीन तैयार करनी होगी, उसके बाद वे अपनी जरुरत के हिसाब से फुलदार पौधे ले सकेंगे।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर